आपके बनते काम अचानक से बिगड़ जाते हैं, घर से निकलते समय इन उपायों को करें मिलेगी सफलता

0
16

कुछ लोगों के साथ अधिकतर ऐसा होता है, इनके बनते-बनते काम एकदम से रुक जाते हैं. ऐसी स्थिति ये उपाय करें. सप्ताह के अनुसार इन उपायों को घर से करके निकलने पर आपके कोई से भी काम नहीं रुकेंगे और उसमें सफलता अवश्य मिलेगी. आइये उन उपायों के बारे में जानते हैं.

सोमवार- सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं. घर से निकलने के पहले दूध या पानी का घूंट जरूर भरें। संभव हो तो पहले ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: सोमाय नम: मंत्र जपें और फिर कदम बाहर निकाले. घर से बाहर निकलने से पहले जेब या पर्स में सफेद रूमाल जरूर रखें.

मंगलवार- हनुमान मंदिर जाएं और बजरंगबली को एक तैयार पान और लाल फूल अर्पित करें. किसी बड़े काम को करने के लिए घर से निकल रहे हैं तो पहले शहद चखें और ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र बोलें। अपनी जेब या पर्स में लाल रूमाल या कपड़ा रखें.

बुधवार- सुबह स्नान ध्यान के बाद गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें और गुड़-धनिया का भोग लगाएं. आज तुलसी जी को जल न चढ़ाएं. खास काम के लिए निकल रहे हैं तो सौंफ खाएं और ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जप करें. जेब या पर्स में हरा रूमाल या कपड़ा रखें.

गुरुवार- मंदिर में भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं. खास काम के लिए निकलने से पहले पीले रंग की मिठाई चखें और ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम: मंत्र का जप करें. जेब या पर्स में पीला रूमाल या कपड़ा रखें. अगर किसी खास से मिलना है तो बांह पीला रूमाल या रिबन बांध सकते हैं, इससे कार्य सफल होने की संभावना बढ़ेगी.

शुक्रवार- अगर रुपए पैसे से जुड़े काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो मंदिर में लक्ष्मीजी प्रतिमा को लाल फूल अर्पित करें. घर से निकलने से पहले दही खाएं और ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जप करें. आज सफेद रंग के कपड़े पहनना या सफेद रूमाल रखना आपके लिए लाभदायक होगा.

शनिवार- शनि प्रकोप कम करने के लिए हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं. आज तिल से बनी कोई चीज खाकर और ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जपने के बाद ही घर से निकलें. कार्य में सफलता के लिए नीले कपड़े पहनें या नीला रूमाल साथ रखें.

रविवार- स्नान ध्यान के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं फिर लाल फूल भी अर्पित करें. आज कोई महत्वपूर्ण काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो गुड़ खाकर और ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम: मंत्र को जपने के बाद ही कदम बाहर रखें. आज लाल कपड़े पहनें या लाल रंग का रूमाल जेब में रखें.