Sunday, September 22, 2024
HomeNationalआपके द्धार केंद्र सरकार, चौथी बार कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर...

आपके द्धार केंद्र सरकार, चौथी बार कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर पहुंची ईडी, पीएमएलए मामले में फिर पूछताछ

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में कांग्रेस खेमे में एक बार फिर उस समय हलचल तेज हो गई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के घर ED की टीम पहुंची | जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के दल ने चौथे दौर की पूछताछ के लिए अहमद पटेल के घर डेरा डाला है। ईडी ने संदेसरा बंधु बैंक धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में गुरुवार को अहमद पटेल से फिर पूछताछ की। राज्य सभा सांसद अहमद पटेल के 23, मदर टेरेसा क्रीसेंट आवास पर सुबह करीब 11 बजे ईडी का तीन सदस्यीय दल पहुंचा था। इससे पहले अहमद पटेल से इस मामले में दो जुलाई को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

उन्होंने बताया था कि ईडी के जांचकर्ताओं ने तीन सत्रों में उनसे 128 प्रश्न पूछे थे। उधर न्यूज़ टुडे से अहमद पटेल ने कहा था कि यह मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध और उत्पीड़न है और मुझे नहीं पता कि किसके दबाव में जांचकर्ता काम कर रहे हैं। अब तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष से 27 जून, 30 जून और दो जुलाई को हुए सत्रों में ईडी 27 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। न्यूज़ टुडे को प्राप्त जानकारी के अनुसार अमहद पटेल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वरिष्ठ नागरिकों के बाहर ना निकलने के दिशा-निर्देश का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय जाने से मना कर दिया था |

इसके बाद उनसे घर में पूछताछ करने के लिए ED धमक गई। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता के बयान धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किए जा रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक वड़ोदरा की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्रमोटर संदेसरा बंधुओं से कथित संबंधों के बारे में और अहमद पटेल के परिवार वालों के साथ कथित लेन देन के बारे में पूछताछ की जा रही है। एजेंसी ने पटेल के पुत्र फैसल और दामाद इरफान अहमद सिद्दीकी से इस संबंध में पिछले साल पूछताछ की थी | उनके बयान दर्ज किए जा चुके है | नई जानकारी के बाद अहमद पटेल से पूछताछ जारी है |

इन दोनों से संदेसरा समूह के एक कर्मचारी सुनील यादव के बयान के संदर्भ में पूछताछ की गई जिसने एजेंसी के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे। सूत्रों ने बताया कि ईडी को दिए अपने बयान में यादव ने कहा कि उसने स्टर्लिंग बायोटेक के प्रमोटरों में से एक, चेतन संदेसरा के निर्देशों पर एक पार्टी के लिए 10 लाख रुपये का खर्च वहन किया था । इसमें अहमद पटेल के बेटे फैसल ने भाग लिया था। फैसल के लिए एक नाइट क्लब में प्रवेश की व्यवस्था की और एक बार उनके ड्राइवर को दिल्ली के खान मार्केट में पांच लाख रुपए दिए थे। सूत्रों के मुताबिक यादव ने एजेंसी से कहा कि यह नकदी फैसल पटेल के लिए थी।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img