CG News : छोटे भाई ने सिलबट्टा मारकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में विवाद

0
23

दुर्गः CG News : जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई के सिर पर सिलबट्टा पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। हत्या का कारण मामूली विवाद बताया गया है। मोहन नगर थाने की पुलिस टीम ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरोपी विनय सिंह ठाकुर उर्फ चीनी और मृतक विश्वजीत सिंह ठाकुर उर्फ गोलू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते ही विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने घर में रखे सिलबट्टे को उसके सिर पर दे मारा। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

वार इतना घातक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मानकर विश्वजीत को एम्बुलेंश के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है।