
लखनऊ : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मंगलवार शाम ड्रीम वैली स्थित इंदिरा नहर हादसे में प्रॉपर्टी डीलर शादाब का शव आज बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया गया है। पिछले 24 घंटो से उनकी तलाश जारी थी, लेकिन आज गोताखोरों को स्थानीय कटरा बक्कास निवासी शादाब (23) की लाश निकालने में कामयाबी मिली। युवा व्यवसाई नहाते समय नहर में डूब गए थे।शादाब की गिनती अदब के शहर में युवा उद्यमी के रूप में होती थी। वे काफी होनहार थे। गोसाईंगंज के अमेठी निवासी शादाब के पिता अब्दुल हमीद की करीब 18 साल पहले मौत हो गई थी। पिता की मौत के शादाब की मां सायरा बानो बेटे को लेकर उनके फूफा नूर मोहम्मद के घर सुशांत गोल्फ सिटी स्थित कटरा बक्कस में निवासरत थी।

मंगलवार शाम करीब पांच बजे शादाब दोस्तों के साथ नूरपुर बेहटा में रियल स्टेट कारोबार के लिए जमीन देखने गए थे। बताते है कि वापस लौटते समय प्रकृति का लुप्त उठाने के लिए वे इंदिरा नहर में कूद पड़े। लोगों के मुताबिक नहाने के लिए उतरे शादाब को पानी के तेज बहाव में बहते देखा गया, वे दूर के छोर में डूबते नजर आये थे। न्यूज़ टुडे को जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश चंद तिवारी ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से शादाब का शव बरामद कर लिया गया है, फ़िलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है।