कार के आगे कूदा युवक, फिर बोला मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, मुझे छूना मत, पुलिस के सामने 1 घंटे तक चलते रहा ड्रामा

0
10

मेरठ वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बेगमपुल चौराहे पर एक युवक खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर एक कार के आगे कूद गया। चिल्लाकर कहने लगा कि मुझे कोरोना है। मुझे मार दो। युवक की दलील थी कि उसके कई बार कहने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग उसकी जांच नहीं करा रहा है | युवक की बीच सड़क ऐसी हरकतों से हड़कंप मच गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को अलग हटाया। एंबुलेंस बुलाकर उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

पुलिस के अनुसार नंगलाताशी कंकरखेड़ा निवासी कौशल राज नामक एक युवक बेगमपुल चौराहे पर अचानक एक कार के आगे कूद गया। गनीमत रही कि इस कार चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिया | नहीं तो इस युवक की कार के नीचे कुचलने से जान भी जा सकती थी | चौराहे पर तैनात पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक कार के आगे ही लेट गया। जब पुलिसकर्मी उसे हटाने के लिए आगे बढ़े तो युवक ने चिल्लाकर कहा कि मुझे छूना मत, मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। यह सुनते ही पुलिस वालों के भी पसीने छूट गए , वे तुरंत पीछे हटे | यही नहीं वहां पर मौजूद लोग भी दूर खड़े हो गए।

जानकारी पर एसओ सदर विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और युवक से उसकी समस्या पूछी। युवक ने बताया कि उसे कोरोना के कई दिनों से लक्षण लग रहे हैं। बुखार भी है। कई बार स्वास्थ्य विभाग को फोन कर बताया। लेकिन वह उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है। इस पर एसओ ने उसे भरोसा दिलाया कि उसका इलाज तुरंत कराया जाएगा। वह कार के सामने से हटकर दूसरी साइड में बैठ जाए, जिस पर युवक मान गया। जिसके बाद एसओ ने सरकारी एंबुलेंस बुलवाकर युवक को जांच और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।

ये भी पढ़े : वर्दी वाली ने खाकी वर्दी वाले जवान के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला , आरोपी जवान शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार , धारा 376 के तहत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर बेगमपुल चौराहे पर करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। लोगों को डर था कि कहीं यह युवक उन्हें पकड़ या छू न ले। लेकिन पुलिसकर्मी इसको लेकर सतर्क रहे। एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह के अनुसार पुलिस ने सतर्कता बरतकर युवक को इलाज कराने मेडिकल भेज दिया। मेडिकल में जाने पर युवक को डॉक्टरों ने दवाई दे दी। उसके बाद उसे घर जाने को कहा गया। युवक मेडिकल से घर जाने को तैयार ही नहीं था ,बल्कि खुद क्वारंटाइन होने की जिद कर रहा था। तब डॉक्टरों ने एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता को कॉल किया । एसओ ने भी कोरोना नहीं होने पर युवक को घर भेजने की वकालत की। परिवार से संपर्क करके मामले की छानबीन की जा रही है।