रायगढ़ के केलो नदी में डूबकर युवक की मौत , पैर फिसलने से नदी के तेज प्रवाह में बहा , गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव

0
8

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / दो दिनों की लगातार बारिश से नदी नाले उफान है पर है, इस दौरान नदी किनारे ब्रश कर रहे युवक का पैर फिसल जाने से वह नदी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मिलूपारा केलो नदी के किनारे एक युवक राजेश श्रीवास उम्र 39 वर्ष शुक्रवार सुबह ब्रश करने गया था जहां उसका पैर फिसल गया  और वह नदी में गिरने के बाद नदी के तेज बहाव में बह गया। चूंकि दो दिनों की बारिश से नदी उफान पर थी। जिस कारण युवक को संभलने का मौका नह मिला और वह नदी के लहरों के साथ बह गया। जब युवक देर रात घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश केलो नदी के आसपास की लेकिन युवक कोई पता नही चल सका। जिसके बाद परिजनों ने अंदेशा जताया कि कहीं न कहीं युवक नदी के प्रवाह में बह गया होगा। 

चूंकि कोरोना के केस आने के बाद तमनार थाना सील है इसलिए परिजनों ने तमनार थाने की बजाए घरघोड़ा थाना में गुम युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की सूचना के बाद घरघोड़ा थाना प्रभारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गोताखोरों व रेस्क्यू टीम को दल बल के साथ नदी में युवक की तलाश के लिए भेजा। इस दौरान मिलूपारा से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर खम्हरिया के कुपी दरहा के आसपास युवक की लाश रेस्क्यू टीम को दिखी। मृत युवक का शव निकालने के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।