थाने के शौचालय में युवक ने ब्लेड से काटा अपना हाथ और गला , मचा हड़कंप, घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती , छत्तीसगढ़ के बालोद की घटना

0
18

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के रनचिरई थाना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अपहरण आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में घायल आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रनचिरई थाने में नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश से नाबालिग को बरामद करने के साथ अपहरण करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया था. सोमवार सुबह आरोपी शौच जाने के बहाने शौचालय के अंदर गया और ब्लेड से अपना हाथ और गला काट लिया. समय रहते पुलिस को मामले की जानकारी हुई और घायल आरोपी को तत्काल गुंडरदेही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।