ठाणे। दीपावली के बाद शादी विवाह का योग बन रहा है | इसके चलते युवक – युवतियों के विवाह को लेकर उनके परिजन भी सक्रीय हो गए है | इस बीच शादी से इंकार करने वाली असहज स्थितियां भी सामने आ रही है | महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 22 वर्षीय एक युवक ने एक युवती के घर पर इसलिए पथराव किया क्योंकि उसने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। युवती के इंकार के बाद उसके परिजनों ने भी युवक के परिजनों को अपना फैसला बता दिया था | लेकिन युवक के अरमानों पर जैसे ही पानी फिरा, उसका पारा भी सातवे आसमान पर पहुँच गया |
यह युवक पड़ोस में निवासरत उस युवती के घर गया और उसके परिवार के सदस्यों को गालियां देने लगा। फिर उसने उस घर पर पथराव शुरू कर दिया | मामला यही नहीं थमा | सिरफिरे युवक ने शादी से इंकार करने वाली युवती के भाई को कथित तौर पर मारा और बाद में उसके सामने वाले घर की छत पर चला गया, जहां से उसने उसके घर पर पत्थर फेंके। पथराव से युवती के घर की खिड़की के शीशे को काफी नुकसान पहुंचा।
जब यह युवक आक्रामक हो गया, तब पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी | मौके पर पुलिस के आने की खबर लगते ही यह युवक फरार हो गया | उधर पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 324, 427 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार है, उसकी खोजबीन की जा रही है |