नई दिल्ली(वेब दुनिया):- दुनिया की 5 सबसे खतरनाक माउंटेन रोड्स की फोटोज देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हिम्मत करके एक बार जरूर देखें इनकी फोटोज…
सिचुआन-तिब्बत हाईवे, चीन माना जाता है कि 1954 में आधिकारिक रूप से खोले गए इस हाईवे के निर्माण के दौरान 1,000 से ज्यादा श्रमिकों की मौत हो गई थी.
बेयबर्ट डी915 हाईवे, तुर्की लंबे समय से दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क मानी जाने वाली बेयबर्ट हाईवे को रूसी सैनिकों ने 1916 में शक्तिशाली सोगनली पर्वत के किनारे बनाया था.
नॉर्थ युंगस रोड, बोलीविया इसका निकनेम ‘रोड ऑफ डेथ’ है. कहा जाता है कि आमतौर पर वाहनों के ओवरटेक करने की कोशिश के परिणाम स्वरूप इस रोड पर हर साल लगभग 300 लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
काराकोरम ‘फ्रेंडशिप’ हाईवे, चीन-पाकिस्तान 4,714 मीटर की ऊंचाई के साथ काराकोरम हाईवे प्लेनिट पर सबसे ऊंची पक्की सड़क है और इसे ‘दुनिया का आठवां अजूबा’ कहा जाता है.
गुओलियांग टनल रोड, चीन के ताइहांग पहाड़ों में स्थित ये टनल रोड 1972 और 1977 के बीच स्थानीय पुरुषों की एक 13-मजबूत टीम द्वारा चट्टान के किनारे से उकेरी गई थी और यह काम हाथ से किया गया था.