वैक्सीन लगने के बाद भी रहना होगा सतर्क, दो गज दूरी, मास्क जरुरी के साथ बरतनी होंगी ये सावधानियां, तभी कोरोना वायरस से होगा बचाव

0
6

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही लोगों को वैक्सीन देने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण केंद्रों में लोगों का ताँता लगा है। इस टीकाकरण अभियान के साथ भारत भी ब्रिटेन और अमेरिका समेत उन देशों की श्रेणी में आ गया है, जहां पर कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। एक सेंटर पर प्रतिदिन लगभग 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन इसके साथ ही यह जानने की जरूरत है कि कोरोना का टीका लेने के बाद कौन सी सावधानियां हमें बरतनी होंगी। पीएम ने साफ़ कर दिया है कि वैक्सीन की दूसरे डोज के बाद ही कारगर है।  

टीके की दो खुराक जरूरी बताई गई है। चूंकि विशेषज्ञ कहते हैं हर व्यक्ति को टीके की दो खुराक लेनी होगी जो 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी और दूसरी खुराक लेने के दो हफ्ते बाद कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होती है, ऐसे में वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करते रहना जरूरी है, जब तक कि एंटीबॉडी विकसित नहीं हो जाती है। 

टीका लेने के बाद इस तरह की सावधानी बरतनी जरूरी है। जानकारों के मुताबिक कोरोना से बचने के लिए जिन नियमों का पालन हम अभी कर रहे हैं, जैसे- मास्क पहनना, छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी रखना और हाथ धोना, वैक्सीन लगने के बाद भी उन नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। तभी वायरस से आप बचे रह सकते हैं। 

वैक्सीन लेने के बाद एक माह तक एहतियात बरतना जरूरी हैं। जानकार बताते है कि एक माह तक बेहत सतर्क रहने की आवश्यकता है।साओ पाउलो यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जॉर्ज कलील कहते हैं कि पहली खुराक लेने के बाद एक महीने तक इंतजार करें, उसके बाद दूसरी खुराक लें और फिर कम से कम 15 दिनों तक कोरोना से बचाव के जरूरी नियमों का पालन करते रहें। 

ब्राजील के क्वेश्चन्स ऑफ साइंस इंस्टीट्यूट की अध्यक्ष और बायोलॉजिस्ट नतालिया पस्टर्नक कहती हैं कि वैक्सीन लेने और एक से डेढ़ महीने तक सारे एहतियात बरतने के बाद भी जिंदगी को आम पटरी पर लौटने में समय लगेगा। जब तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका नहीं मिल जाता, तब तक सारे एहतियात बरतने जरूरी हैं। 

ये भी पढ़े : टीकाकरण : एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया , बीजेपी सांसद महेश शर्मा SII के सीईओ समेत कई महत्वपूर्ण लोगों ने लगवाई वैक्सीन , वैक्सीन को लेकर कांग्रेस दो फाड़ में , पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वैक्सीन की तारीफ की तो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी विरोध में , टीकाकरण जोरो पर