You tube ने हटाया ‘हर-हर शंभू’ गाना, फरमानी नाज की पकड़ी गई ये चोरी!

0
6

Har Har Shambhu song: सावन में हर तरफ एक ही गाना सुनने को मिला। हर हर शंभू…। शिवालयों में इस गाने की गूंज रही। इस गाने पर कांवरिए जमकर झूमे। चारों तरफ इस गाने की धूम रही। इस गाने को गाकर फरमानी नाज सुर्खियों में आ गई। अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फरमानी नाज के यूट्यूब अकाउंट से हर-हर शंभू गाना हटा दिया गया है।

फरमानी नाज को लोकप्रिय बनाने वाला हर-हर शंभू गाना जीतू शर्मा ने लिखा है, जिसे उन्होंने अभिलिप्सा पांडे से रिकॉर्ड कराया था। जीतू शर्मा ने कहा था कि उन्हें फरमानी नाज के गाने से कोई दिक्कत नहीं है। बस गाने का क्रेडिट मिलना चाहिये, क्योंकि उन्होंने इसे लिखने में काफी मेहनत की थी।

read more : आज का राशिफल :Today Horoscope 12 August 2022 :जानें यहां कैसा रहेगा आपका दिन…..

फरमानी नाज को पता था कि ये गाना उनका ओरिजनल नहीं है, लेकिन फिर भी वो लगातार इस मुद्दे को इग्नोर करती रहीं। अब जीतू शर्मा के विरोध के बाद उन्हें यूट्यूब से गाना हटाना पड़ा। क्योंकि गाने का असली कॉपी राइट जीतू शर्मा के पास है। कॉपी राइट के तहत अगर आप किसी का कंटेंट, वीडियो, या फिर फोटो लेते हैं, तो उसे आप बिना क्रेडिट दिये नहीं ले सकते।