Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhमहफूज रहो तुम अपने घरो में, मै हूं दीवार बनकर खड़ा- संतोष...

महफूज रहो तुम अपने घरो में, मै हूं दीवार बनकर खड़ा- संतोष सिंह

बाहरी लोगों पर रहेगी नजर , लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / 24 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक लगने वाले लॉकडाउन को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपनी योजना बना ली है और इस बार पिछले लॉकडाउन से कुछ अलग और बेहद कड़ा लॉकडाउन का सामना नगरीय निकाय की जनता को देखने को मिलेगा। जिले के पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए पुलिस छवि से पूरे देश से अलग हटकर एक बार नही बल्कि दो बार जिले की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए दिन व रात एक कर दिए और इस दौरान उन्होंने बाढ़ से जूझती हुई जनता के लिए भी देवदूत की भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके शहर की जनता कोरोना संकट के इस दौर में उनकी सीधी बात मानने के बजाए लापरवाही बरत रही है इसलिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस बार के लॉकडाउन में लापरवाही बरतने वालों को सख्ती से नियम का पालन करने की पहल करने का निर्णय लिया है। 

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बढ़ते आंकडें चिता का विषय है और वह और उनकी टीम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मिलकर पूरा तालमेल बनाकर इसमें सहयोग दे रही है। लेकिन जनता लापरवाही बरतने से नही चूक रही है। इसके अलावा उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि नियमों की अनदेखी करने वाले उन लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है जिनके घरों में अन्य प्रांत या दूसरे जिलों से आने वाले मेहमान की जानकारी छुपाई जाती है। चंूकि अक्सर ऐसा होता है कि दूसरे जिलों से या दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण होनें की जानकारी तब मिलती है जब उनके घरों में कोई पॉजिटिव मरीज मिलता है ऐसे में कड़ाई से इस बात के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि इस प्रकार की जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग तक स्वयं पहुंचा दे अन्यथा कार्रवाई हो सकती है।  लगातार सामाजिक सेवा से जुडकर पुलिस का दायित्व निभाने वाले संतोष सिंह ने एक शेर के लिए जनता के नाम यह संदेश दिया है कि महफूज रहो तुम अपने घरो में, मै हूं दीवार बनकर खड़ा हूं।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img