Site icon News Today Chhattisgarh

Passport Service: पुलिस क्लीयरेंस के लिए पोस्ट ऑफिस में कर सकेंगे आवेदन, सरकार ने लिया ये फैसला

दिल्लीः पासपोर्ट बनाने के लिए अब आपको पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए जूझना नहीं पड़ेगा | पीसीसी की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार 28 सितंबर 2022 से पूरे भारत में सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में पीसीसी सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा को लागू करने का निर्णय लिया है।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय पीसीसी आवेदन सुविधा को सभी पीओपीएस केंद्रों पर उपलब्ध करवाएगी। सरकार के इस फैसले से ना केवल रोजगार के लिए विदेश जाने वालों बल्कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने वालों, लॉन्ग टर्म वीजा हासिल करने वालों और इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की इच्छा रखने वालों को मदद मिलेगी।देश भर के पासपोर्ट कार्यालयों रोजाना आवेदकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है | 

Exit mobile version