Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले 1200 से ज्यादा उपहार आपको भी मिल सकते है ,ऐसे शामिल हो सकते है ,आज से शुरू हुई ई-नीलामी में ,लिस्ट में शामिल गिफ्ट पर एक नजर

0
9

दिल्लीः पीएम मोदी ने एक नई परम्परा शुरू कर देशवासियो को उस उपहार में सहभागी बनाने की पहल की है ,जो उपहार देश-विदेश में उन्हें मिला करते है | उन उपहारों को नीलाम कर उससे मिलने वाली रकम को सरकारी तिजोरी में जमा कराया जाता है | पूर्ववर्ती यूपीए सरकार हो या फिर कांग्रेस की ,उस दौर में इस परिपाटी की नींव रखने के लिए कोई नेता सामने नहीं आया |

पीएम की कुर्सी में बैठने के बाद नरेंद्र मोदी ने नए चलन को शुरू कर, अब उसे परम्परा का रूप दे दिया है | 2021 में पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी की शुरुआत की गई थी | इसी सितंबर माह में की गई  ई-नीलामी में वेबसाइट पर 1348 स्मृति चिन्ह और अन्य गिफ्ट प्रस्तुत किये गए थे | इस बार भी ऐसी चीजें प्रस्तुत की गई है |चौथी ई-नीलामी अब जारी है |  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आज उनके जन्मदिन से शुरू हो गई है | जन्मदिन के मौके पर उनको मिले प्रतीक चिन्हों और उपहारों (Gifts) की ई-नीलामी वेबसाइट के जरिये की जा रही है | इसमें मोदी को मिले 1200 से ज्यादा प्रतिष्ठित और स्मरणीय स्मृति चिह्नों को रखा गया है | यह ई-नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी | संस्कृति मंत्रालय पीएम मोदी के उपहारों का आयोजन कर रहा है | 

ई-नीलामी में पीएम मोदी को मिली शानदार पेंटिंग, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियों को नीलाम किया जायेगा |  इनमें से कई वस्तुएं पीएम मोदी को पारंपरिक रूप से उपहार में दी गई थी , जैसे कि पारंपरिक अंगवस्त्रम, शॉल, पगड़ी-टोपी, रस्मी तलवारें आदि. अयोध्या के श्री राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की अनुकृतियां भी अन्य आकर्षक स्मृति-चिह्नों में शामिल की गई है. पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी पीएम मेमेंटोस pmmementos.gov.in वेबसाइट के जरिये की जा रही है |

ये भी पढ़े :PM Modi Happy Birthday: आज पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी देगी

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में भी कई इसी तरह की वस्तुओं को खुली नीलामी के जरिये लोगों को सौंपा गया था | उस समय नीलामी के पहले दौर 1805 उपहार पेश किए गए थे और दूसरे दौर में 2772 उपहार रखे गए थे | जबकि 2021 में 1348 स्मृति चिन्ह आदि वस्तुएं प्रस्तुत की गई थीं | वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए जो स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किए गए हैं, पूर्व की तरह उन्हें नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है |

ये भी पढ़े : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किए गए 46.67 करोड़ रुपये पर पेटीएम की सफाई