भारत में भी ले सकते हैं विदेश घूमने का मजा, यहां देखें पूरी लिस्ट और करें अपनी ट्रिप plan

0
17

घूमने फिरने के शौकीन लोग हमेशा ही नई-नई जगहें तलाशते रहते हैं. लोग घूमने के लिए लैपटॉप या मोबाइल के वॉलपेपर पर लगी खूबसूरत विदेशी जगहों की तस्वीरें देख वहां जाने की चाह रखते हैं. लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत न होने के कारण ये सिर्फ एक सपना ही रह जाता हैं. लेकिन आप चाहे तो कम बजट के साथ भारत में ही ऐसी खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं जो विदेशों जैसी समान लगती हैं. चूंकि आने वाले 2-3 महीने तो पूरी तरह से वेकेशन मोड ऑन रहता है, क्योंकि बच्चों के स्कूल की छुट्टियां लग जाती है, तो इस टाइम में पेरेंट्स बिना किसी टेंशन के फैमिली के साथ ट्रिप को अच्छी तरह से enjoy कर पाते हैं. भारत प्राकृतिक नजारों से समृद्ध देश है. यहां पहाड़, नदी, झरने से लेकर समुद्र, बीच और बेहद मनोरम दृश्य देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां का पर्यटन आपको विदेशी जगहों का आनंद देगा। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में.

गुलमर्ग
धरती में कहीं जन्नत का एहसास होता है तो वो कश्मीर ही है. इसलिए हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. कश्मीर में स्थित गुलमर्ग के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा. यह भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़, बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़, रोमांच करने के लिए स्कीइंग का लुत्फ और रिसॉर्ट का आनंद सबकुछ मिलता है. गुलमर्ग कपल्स के लिए हनीमून के शीर्ष स्थानों में से एक माना जाता है. यह मनाली और शिमला जैसी भीड़ वाले पर्यटन स्थल से बिलकुल अलग और अधिक सुंदरता का दावा करता है. गुलमर्ग बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग के लिए भी बहुत अधिक प्रसिद्ध है. ऐसे में जो कपल्स हनीमून मनाने के लिए स्विट्जरलैंड जाने की सोच रहे हैं और पैसों के चलते नहीं जा रहे हैं तो वे गुलमर्ग जा सकते हैं, यहां की सुंदरता और नजारें आपको स्विट्जरलैंड की याद दिलाएगी.

अंडमान
क्या आप भी स्पेन जाकर समुद्र की गहराइयों में मछलियों और तैरने वाले दूसरे जीवों की सुंदरता को देखना चाहते हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे. तो इन सबका मजा आप भारत के अंडमान जाकर भी उठा सकते हैं. भारत में बसा अंडमान बेहद ही खूबसूरत जगह है. अंडमान-निकोबार, एक परफेक्ट समर डेस्टिनेशन है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के संगम पर हैं यह द्वीपसमूह. अगर आप अंडमान में वेकेशन का प्लान बनाते हैं तो यहां जाकर आप रोमांच से भर देने वाले वॉटर स्पोर्ट्स, फुर्सत के पलों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधाएं और कई ऐसी ऐक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं जिससे आपकी छुट्टियां मजेदार बनेगी.

लक्षद्वीप
हर किसी की इच्छा होती है कि एक बार वो आइलैंड पर घूमने के लिए जरूर जाएं. लेकिन उसके लिए आपको थाईलैंड जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि खूबसूरत जगह तो भारत में भी मौजूद है. लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ-साथ एक आकर्षक पर्यटन स्थल हैं जोकि देशी और विदेशी पर्यटकों को अपने यहाँ आने के लिए आमंत्रित करता हैं. आप लक्षद्वीप जाकर आइलैंड और बीचेस का पूरा मजा ले सकते हैं. साथ ही यहां आकर आप नीले पानी के बीच खूबसूरत फोटोज भी खिचवा सकते हैं. यहां आप कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं, जैसे स्कूबा डाइविंग.

अल्लेप्पी
जब हम विदेशी जगहों से मिलती जुलती भारतीय जगहों के बारे में बात करते है तो केरल में स्थित अल्लेप्पी का जिक्र करना लाजमी है. इंडिया के वाइसराय लार्ड कर्जन ने अल्लेप्पी को यहाँ की प्राकर्तिक सुंदरता और नहरों के जाल से अभिभूत होकर “वेनिस ऑफ ईस्ट” के नाम से पुकारा था. किसी भी कपल के लिए पानी के ऊपर बने शहर वेनिस में परंपरागत शैली में बनी हुई नाव में बैठकर सुरम्य नहरों का आनंद लेना किसी सपने से कम नहीं है. अगर आप भारत में वेनिस जैसा आनंद लेना चाहते है तो घूमने निकल जाये अल्लेप्पी में. अल्लेप्पी में आप हाउस बोर्ट में बैक वाटर पर घूमने का भरपूर आनद ले सकते हैं.

कूर्ग
अगर आपको कॉफी पीना बेहद पसंद है, तो उसके लिए आपको ब्राजील जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश का कूर्ग डेस्टिनेशन भी किसी विदेश से कम नहीं लगती. दुनिया में ऐसी शायद ही कोई जगह होगी जो कूर्ग को पछाड़ सके. अपने खूबसूरत परिवेश के अलावा, यह आकर्षक हिल स्टेशन यात्रियों को अपनी सांस्कृतिक विविधता, पाक प्रसन्नता, हार्दिक आतिथ्य और असंख्य साहसिक गतिविधियों का अनुभव करने का अवसर देता है. ये जगह देखने के लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आपको कॉफी का बहुत शौक है, तो एक बार यहां जरूर जाएं.

औली
खूबसूरत स्विट्जरलैंड का आल्प्स किसी स्वर्ग से कम नहीं है. लेकिन भारत में भी इस जैसी एक जगह है, जो एकदम जन्नत जैसी लगती है. जी हां, उत्तराखंड का औली स्विट्जरलैंड की तरह दिखता है, जो अपने स्की रिजॉर्ट के लिए जाना जाता है. औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन भी है. स्कीइंग के अलावा आप गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. गढ़वाल हिमालय में बसी ये जगह सर्दियों में तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है. हिमालय की गोद में बसा औली स्कीयर को क्रॉस कंट्री, स्लैलम और डाउन द हिल जैसे कई विकल्पों की सुविधा प्रदान करता है.

पांडिचेरी
पांडिचेरी के बारे में ऐसा कोई नहीं होगा, जो न जानता हो. समुद्र के किनारे बसा यह एक छोटा और खूबसूरत सा स्थान है, जो भारत के केंद्रशासित प्रदेश में से एक भी है. अपनी खूबसूरती और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध पांडिचेरी को ‘मिनी फ्रांस’ भी कहा जाता है. आजादी के पहले यहां फ्रांसीसियों का कब्जा था, जिसकी झलक आपको आज भी देखने को मिलेगी. यहां का कल्चर और रहन-सहन सब फ्रांस की तरह है. यहां के घर आपको फ्रांस की याद दिलाएंगे. पांडिचेरी अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों से हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. पांडिचेरी चेन्नई के दक्षिण में 160 किलोमीटर दूर स्थित है और छोटा होने की वजह से यहां की यात्रा करना बेहद आसान है.