दिल्ली में “आप ही आप” अब MCD में धमाल,BJP का ढहा किला, अगला टारगेट लोकसभा चुनाव

0
20

दिल्ली: दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी 104 सीटों पर काबिज हो पाई।जबकि कांग्रेस सिर्फ 9 सीटों पर ही सिमट गई। अन्य के खाते में 3 सीटें गई। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में लगातार चौथी बार शानदार प्रदर्शन कर बीजेपी का सपना चकनाचूर कर दिया है। पिछले 15 साल से दिल्ली एमसीडी पर काबिज बीजेपी के तिलिस्म को आम आदमी पार्टी के झाड़ू ने साफ़ कर दिया है।   

एमसीडी चुनाव 2022 में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वहीं बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 77 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को पिछली बार के मुकाबले 85 सीटों का फायदा हुआ है।  

दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की बादशाहत खत्म होने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल  एमसीडी पर बीजेपी की बादशाहत 1997 से कायम थी। 2022 के चुनाव को छोड़ दें तो इन 25 सालों में एमसीडी के लिए हुए पांच में से 4 चुनावों को बीजेपी ने जीता था।  सिर्फ 2002 में बीजेपी को कांग्रेस से मात खानी पड़ी थी। केजरीवाल का विधानसभा चुनाव के बाद एमसीडी में भी जादू चला।  

राजनीति के जानकारों के मुताबिक दिल्ली की जनता को बीजेपी भांप नहीं सकी | बीजेपी ने आखिरी वक्त आप के खिलाफ मुद्दे उठाये,इसका ज्यादा असर नहीं हुआ। केजरीवाल की पार्टी ने एमसीडी चुनाव में स्थानीय मुद्दों को तरजीह दी। उसने कूड़ा और कूड़े के पहाड़ को बड़ा मुद्दा बनाया। उसने डेढ़ दशक से बीजेपी एमसीडी के विकास कार्यो को कटघरे में खड़ा किया।

दिल्ली में सड़कों, नालियों और साफ-सफाई को लेकर गंभीर शिकायतो को आम आदमी पार्टी ने बढ़-चढ़कर उठाया। केजरीवाल ने एमसीडी में भ्रष्टाचार के मसले को भी खूब हवा दी। नतीजतन सत्ता विरोधी लहर ने बीजेपी की सफाई कर दी। अब आप पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने का संकल्प लिया है।