लाउडस्पीकर के उपयोग पर योगी सरकार सख्त, तय मानक से ज्यादा आवाज होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

0
18

लखनऊ। धार्मिक स्थलों पर शोर शराबे और लाउडस्पीकर के उपयोग से परेशान योगी सरकार ने अब कड़े आदेश जारी किए है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी करते हुए आदेश दिए की बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग करने पर कार्यवाही की जाएगी। इस फैसले का असर भी दिखने लगा है। कई जगहों पर अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे लाउडस्पीकर को जब्त भी किया गया है।

इस आदेश का पालन करने के लिए सभी थानों को सतर्क किया गया एवं शासन को 30 अप्रैल तक रिपोर्ट जारी करने को कहा गया है।