Monday, September 23, 2024
HomeNationalयोगा के सहारे कोरोना संक्रमित मरीजों को ताकत का बूस्टर, देश के...

योगा के सहारे कोरोना संक्रमित मरीजों को ताकत का बूस्टर, देश के सबसे बड़े कोविड सेंटर में PPE किट पहनकर योगाभ्यास, देखे वीडियो

दिल्ली / कोरोना संक्रमित मरीजों के शरीर में योगा के जरिये वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित की जा रही है | जानकार बताते है कि योग शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होता है | लिहाजा दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र में बनाए गए 10 हजार बेड वाले देश के सबसे बड़े सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में अब कोरोना मरीजों की खास तरीके से देखभाल की जा रही है। इस स्पेशल कोविड सेंटर में कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के लिए सिर्फ दवाईयां ही नहीं बल्कि योग की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आईटीबीपी के जवान पूरे जी-जान से मरीजों को योगाभ्यास करा रहे है | उनके इस प्रयास की तारीफ देश की कई संस्थाएं कर चुकी हैं।

आईटीबीपी जवानों ने मरीजों के लिए योग सत्र का लगातार आयोजन किया है | इसमें बढ़ चढ़कर सभी मरीज भाग ले रहे है | क्लास में मरीज अपने सारे दर्द भुलाकर योग कर रहे हैं। इस सेंटर में अभी 1200 से अधिक मरीज भर्ती हैं | जबकि ठीक हुए 5500 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। इस सेंटर को डीआरडीओ, गृह मंत्रालय, टाटा संस उद्योग और कई संगठनों के सहयोग से तैयार किया गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है, जो 1700 फीट लंबा और 700 फीट चौड़ा है | इस सेंटर में 10,000 बेड्स लगे हुए हैं। यहां कोविड के गंभीर मरीजों के लिए 250 आईसीयू वार्ड भी बनाए गए हैं।

https://youtu.be/IIp0w_cuWY8
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img