Site icon News Today Chhattisgarh

Yeti Airlines Crash: नेपाल विमान हादसे में 2 युवक ऐसे मौत के मुंह से बचे,3 दोस्तों की गई जान,जाने मामला… 

केरल : नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस के विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में 68 यात्रियों,चार क्रू मेंबर सवार थे जिनमें से 69 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, 3 लापता लोगों की तलाश जारी है। इन 69 बरामद शवों में से तीन दोस्तों के शव भी मिले हैं। ये तीन युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अपने करीबी की शोक सभा में शामिल हो कर लौट रहे थे।

जबकि, अब पता पड़ा है कि इन तीनों के दो दोस्त और भी थे, जिन्हें इसी फ्लाइट में बैठना था वो किसी कारण विमान में चढ़े ही नहीं और उनकी जान बच गई। इन दो युवको पर ये कहावत चरितार्थ होता है ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई’ जिसका मतलब होता है,जिस पर भगवान की कृपा हो उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। 

जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त नेपाल के मूल के नागरिक हैं जिनकी पहचान राजू ठकूरी, रॉबिन हमला और अनिल के नाम से हुई है। ये तीन और इनके दो अन्य दोस्त 13 जनवरी को केरल के एक गांव में अपने करीबी मैथ्यू फिलिप के शोक सभा में शामिल होने के लिए गए थे। मैथ्यू के रिश्तेदारों ने बताया कि, हमें जैसे ही प्लेन क्रैश की खबर मिली हमने कुछ लोगों से संपर्क कर पैंसेजर लिस्ट जांची इसमें पता चला कि इन पांच दोस्तों में से तीन ने काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट ली थी जबकि दो काठमांडू में ही रुक गए थे। 

Exit mobile version