हां मर गया हूँ मैं – कपिल सिब्बल ने कहा, अपनी आत्महत्या की खबर को देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल ने इस तरह से किया ख़ारिज, सुने कानून के छात्र और सिब्बल के बीच हुई दिलचस्प बातचीत, सुने ऑडियो

0
12

दिल्ली / शिमला – राम जन्म भूमि विवाद और इसके बाद मंदिर निर्माण के मामले को लेकर कांग्रेसी नेता और जाने माने वकील कपिल सिब्बल का हालचाल हर कोई जानने को उत्सुक है | दरअसल कपिल सिब्बल इसलिए भी सुर्ख़ियों में है, क्योंकि उनका एक बयान काफी चर्चा में रहा | इस बयान में सिब्बल ने कहा था कि यदि राम मंदिर बना तो वे आत्महत्या कर लेंगे | कहा जाता है कि ये बयान उस समय चर्चा में आया था, जब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर रामसेतु और भगवान राम की अवधारणा को काल्पनिक बताया था | हालाँकि कपिल सिब्बल ने इस बयान को बेबुनियाद बताया था | बावजूद इसके हाल ही में इसी बयान को लेकर फिर चर्चा में आ गए है |

दरअसल शिमला के एक लॉ कॉलेज में यह खबर उड़ गई कि कपिल सिब्बल ने आखिरकार आत्महत्या कर ली | वे राम मंदिर निर्माण से आहत थे, इसलिए उन्होंने दिल्ली स्थित अपने घर में ही सुसाइड कर लिया | मुश्किल यह थी कि यह खबर सिर्फ अफवाह है, या उसका हकीकत से कोई वास्ता है | काफी देर तक छात्रों और स्थानीय वकीलों ने इस खबर की पुष्टि के लिए हाथ पैर मारा लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं लगी | इस बीच एक छात्र रोहित भागवत को कपिल सिब्बल का डायरेक्ट नंबर मिल गया | इस छात्र ने फ़ौरन डायल कर उन्हें हकीकत से रूबरू कराया | दोनों के बीच हुई बातचीत बेहद दिलचस्प है | आप भी सुने….

https://youtu.be/YTPLGp15VTA