रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई जिलों में अंधड़ चल सकता है, जिसकी गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। बस्तर और सरगुजा संभाग में इसका असर सबसे अधिक रहेगा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग रायपुर के अनुसार, टर्फ लाइन की सक्रियता से प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बनी हुई है। इससे तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है।
मौसम वैज्ञानिक की चेतावनी: तीन दिन तक रहेगी अस्थिरता
मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कंटिभोटला ने बताया कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। मध्य छत्तीसगढ़ और सरगुजा, बस्तर संभाग में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
रायपुर और दुर्ग में बारिश और तापमान में गिरावट
रविवार को रायपुर में सुबह तेज बारिश हुई, जिससे पूरे दिन मौसम ठंडा बना रहा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री कम था। हल्की धूप और नमी के कारण दोपहर में थोड़ी उमस भी महसूस हुई।
वहीं, दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री कम था। सुबह हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में बदलाव देखा गया।