रायपुर सहित 12 जिलों में आज यलो अलर्ट: बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, अक्टूबर के अंत में गुलाबी ठंड देगी दस्तक

0
32

रायपुर: ओडिशा से लगे हुए छत्तीसगढ़ के जिलों में तूफान ‘दाना’ का असर (शनिवार को) आज देखने को मिलेगा। ओडिशा से लगते प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। गुरुवार रात को भी ओडिशा से लगे जिलों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि दाना का असर खत्म होने के साथ ही प्रदेश में गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है।

सरकारी नौकरी: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 50 साल, सैलरी 1 लाख 41 हजार तक

मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह से ही रायपुर में बादल छाए रहेंगे। दोपहर और शाम के समय गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।