‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन, 34 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कोरोना से थी पीड़ित, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

0
10

नई दिल्ली / टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है | पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रहीं एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया है | धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस से पीड़ित थीं | हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था | दिव्या के कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।  खबर है कि उन्हें निमोनिया हुआ था | दिव्या की हालत गंभीर बताई जा रही थी | उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था |

वेंटिलेटर पर कई दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं दिव्या ने अब हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ दिया है | वह 34 साल की थीं | दिव्या की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी।

मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझ पर बहुत सितम किये हैं। तू बेंइतेहां दर्द में थी। लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है। मैं तुझे मिस करुंगी दिवु और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तेरी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त।”

ये भी पढ़े : सीताहरण को लेकर विवादित बयान देने के बाद आखिरकार सैफ अली खान ने मांगी माफी, सोशल मीडिया में लोगो ने किया था जमकर ट्रोल