ये दिल मांगे मोर , 3 फीट के दूल्हे ने साढ़े पांच फीट की  दुल्हन से रचाई शादी , चंद पलों की मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे को दे बैठे दिल , अनोखी शादी के गवाह बने कई लोग 

0
10

अहमदाबाद / कहते है कि रिश्ते ऊपर से बनकर आते है , जो भाग्य में होता है ,देर सबेर मिल ही जाता है | ऐसा ही वाक्या अहमदाबाद में नजर आया | यहां तीन फीट के एक वयक्ति ने करीब साढ़े पांच फीट लंबी युवती से शादी रचाई | बताया जाता है कि ये दोनों कुछ ही दिन पूर्व एक दूसरे के संपर्क में आये थे | इस दौरान शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्यार में तब्दील हो गया | दोनों ने एक साथ जीवन गुजारने की कसमे खाई | उन्होंने अपने परिजनों को शादी के लिए राजी भी कर लिया | मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी , इसी तर्ज पर मामला भी सेट हो गया | लेकिन एक दूसरे की लंबाई को लेकर ये दंपत्ति चर्चा में आ गए | उनकी शादी में शामिल होने  के लिए कई लोग इतने उत्सुक हुए कि बिन बुलाये मेहमान की तरह मंडप में पहुंच गए | इस विवाह की  चर्चा अब पूरे देश में हो रही है |   

देव उठान एकादशी के मौके पर देश भर में शादियों का दौर शुरू हो गया है | लेकिन सबसे चर्चित शादी इसी जोड़े की है | लंबू जी और छोटू जी के नाम से चर्चित हो रहे इस दंपत्ति की शादी की रस्मों को देखने के लिए इतने अधिक लोग पहुंचे कि मंडप छोटा पड़ गया | जैसे तैसे शादी की रस्मे पूरी हुई | जब सात फेरों का बंधन संस्कार पूरा हुआ तो इस दंपत्ति को बधाई देने के लिए लोग टूट पड़े | गुजरात के जूनागढ़ में हुई ये शादी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है |जूनागढ़ में साढ़े पांच फीट की लड़की और 3 फीट के दूल्हे की चर्चा कर लोग अपनी राय जाहिर कर रहे है | 

जानकारी के मुताबिक, दुल्हन का नाम शांता मकवाणा है। वह 29 साल की हैं | सत्यम सेवा युवक मंडल के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली शांता ने जब अपने से उम्र में 13 साल बड़े जबकि ऊंचाई में लगभग तीन फीट छोटे शख्स से शादी की रजामंदी दी तो उसके परिजन हैरत में पड़ गए | शांता ने बीएड किया है, और उसकी आंखों की रौशनी चली गई है | जबकि उसका पति रमेश भाई डांगर भी एमए बीएड है | स्थानीय जोधपुर तहसील निवासी रमेश भाई डागर की उम्र 42 साल है और वह सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है | इस शादी की खबर जिस किसी को भी हुई उसने इस दम्पत्ति की खुशहाली के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया |