रिपोर्टर – विनोद चावला
धमतरी / नगरपंचायत मगरलोड के यशवंत राव मेघावाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक लोक नृत्यों और गीत संगीत की महफ़िल सजा कर अपना हुनर दिखाया | इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कर्मा,ददरिया,होली, राउत नाचा,एंव देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। छत्तीसगढ़ कीसांस्कृतिक विरासत और लोक कलाओं की जबरदस्त झलक इस मंच पर देखने को मिली | वार्षिक समारोह की शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन कर की गई | इस मौके पर वक्ताओं ने वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यशवंतराव मेघावाले के कार्यों और उनकी योजनाओं को याद किया | वक्ताओं ने बताया कि धमतरी के विकास और यहां शैक्षिक वातावरण निर्मित करने को लेकर उन्होंने कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी थी |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर गिरीश कांत पाण्डेय ,अध्यक्षता डॉ. ओ.पी.चन्द्राकर,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सी.आर.पटेल,श्रीमती एस. घृतलहरे रहे।वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में विशेष योगदान छात्र संघ अध्यक्ष कुमारी लोकप्रभा,उपाध्यक्ष कु.द्रोपती ,सचिव भीष्मदेव साहू,सहसचिव कु.मोनिका साहू का रहा | इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया |