नई दिल्ली. भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआत बेहद निराशाजनक हुई है. पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी टीम इंडिया महज 150 रन के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया. टॉप आर्डर बुरी तरह से नाकाम रहा और नीचले क्रम की बदौलत सम्मान बचा पाई टीम. नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. जब कप्तान ने यह फैसला लिया तो टीम के बल्लेबाजों से अच्छा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद थी लेकिन हुआ इसका पूरा उलट. पहले सेशन में ही 4 विकेट गंवाकर भारत ने अपने लिए मुश्किल खड़ी कर ली. 47 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे. लंच के बाद तेज गेंदबाजों ने और भी करारा प्रहार किया जिसकी वजह से पूरी टीम दूसरे सेशन में ही सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. कप्तान पैट कमिंस ने पर्थ की पहली पारी में 5 गेंदबाजों को आजमाया जिसमें से 4 तेज गेंदबाज थे. टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम पर तेज गेंदबाज भारी पड़े. जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट में टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए तो देवदत्त पडिक्कल भी बना खाता खोले आउट होकर लौटे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है वो महज 5 रन ही बना पाए. युवा ध्रुव जुरेल 11 रन तो वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर वापस लौट गए. 10 में से 6 बैटर दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने 26 रन बनाए.