यमुना एक्सप्रेस वे पर फिर दर्दनाक हादसा : कार के ऊपर पलटा टैंकर, दो महिलाओं समेत सात की मौत

0
13

मथुरा /  यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है |  यहां एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो कर इनोवा कार के ऊपर पलट गया |  इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई |  हादसा थाना मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के समीप हुआ |  सभी मृतक हरियाणा के जींद के रहने वाले थे जानकारी के अनुसार एक इनोवा आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। माइलस्टोन 68 के पास नोएडा की ओर से आ रहे डीजल टैंकर ने टक्कर मार दी।

टैंकर कि वजह से बेकाबू होकर सड़क के दूसरी ओर से क्रॉस करता हुआ इनोवा से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए और इनोवा में सवार सभी लोग उसमें बुरी तरह  कुचलते हुए फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। इनोवा को काटकर फंसे शवों को नौहझील पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने निकाला।एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि टैंकर एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 68 पर पलट गया था। जा रही इनोवा उसमें घुस गई। फिलहाल रेस्क्यू चल रहा है। 

जानकारी  के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर आधी रात करीब 12 बजे जिस तरह भीषण हादसा हुआ, उसकी आवाज से लोगों के दिल दहल गए। वहीं आने-जाने वाले भी हादसा देखकर दहशत में आ गए। हादसे की भयावहता इतनी थी कि मौके पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी और उसमें लहूलुहान अवस्था में शरीर फंसे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।एसपी देहात ने बताया कि हादसे में मृतक मनोज 45 वर्षीय  पुत्र किशोरी निवासी जींद हरियाणा, उनकी पत्नी बबिता 40 वर्षीय , बेटा अभय 18  वर्षीय  , बेटा हेमंत 16 वर्षीय  हैं। इसके अलावा इनके दो रिश्तेदार तन्नू 11 वर्षीय पुत्र मुकेश मित्तल, हिमादरी 14 वर्षीय पुत्री मुकेश और चालक राकेश की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े : केक डिलिवरी बॉय बना सिरियल बलात्कारी,  66 महिलाओं को ब्लैकमेल कर किया रेप , ऐसे बनाता था शिकार , मामले के खुलासे के बाद पुलिस भी रह गई हैरान