Site icon News Today Chhattisgarh

दिल्ली में ‘AAP के पाप धोते-धोते यमुना भी मैली हो गई’… बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी का सरकार पर जोरदार हमला, मंत्री सत्येंद्र जैन की जेल में ऐश का भी जिक्र

दिल्ली : दिल्ली में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राज्य में योजनाओं और भ्रष्टाचार पर आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आप ने बीजेपी पर कई हमले किये है, तो बीजेपी भी पलटवार कर रही है। आज उसने फिर एक बार आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप के पाप धोते-धोते यमुना भी मैली हो गई है। सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए बीजेपी ने कहा कि जेल में होने के बाद भी मंत्री पद से नहीं हटाया गया है. जेल में मसाज से लेकर पैक्ड फूड की सेवा दी जा रही है. 

बीजेपी ने कहा कि AAP लगातार धोखा देने का काम कर रही है। जेल में होने के बाद भी सत्येंद्र जैन को पद से नहीं हटाया गया है। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, यहां तक की पोक्सो के केस में अंदर व्यक्ति उनका नजदीकी बन गया है। ऐसे लोग राजनीति को बदनाम हैं. आम आदमी पार्टी ने लगातार धोखा देने का काम किया है. एक्साइज घोटाला हो, क्लासरूम घोटाला हो सभी में आप का हाथ रहा है। 

मीनाक्षी लेखी ने ‘दिल्ली को उगाही का जरिया बनाने पर आप को जमकर धोया है। बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आप के मुखिया दिल्ली को उगाही का जरिया मानते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पैसे से आप के नेता देश भर में प्रचार करते है। नेता में सय्यम और शालीनता होनी चाहिए, लेकिन आप के नेताओं में नहीं है. आम आदमी पार्टी के मुखिया खुद को ईमानदारी के सर्टिफिकेट बांट रहे हैं पर असलियत में जनता कट्टर भ्रष्ट केजरीवाल की सच्चाई जान चुकी है। 

उधर आप ने भी बीजेपी पर हमले जारी रखे है। गोपाल राय ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा का नारा है “बदनाम किया है, बदनाम करेंगे. इसलिए हमें वोट दो.” वहीं, केजरीवाल का नारा है “काम किया है, काम करेंगे. इसलिए हमें वोट दो.” उन्होंने कहा कि अमित शाह जब गुजरात की जेल में बंद थे तब स्पेशल जेल बनाई गई थी. सीबीआई के रिकॉर्ड में है कि इतिहास में ऐसा स्पेशल ट्रीटमेंट किसी को नहीं मिला है। 

Exit mobile version