मंदिर में यमराज के दूत, भगवान की आराधना ख़त्म होते ही मौत का बुलावा, भगवान महावीर के सामने उड़े प्राण पखेरू, पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद डागा की मौत का सीसीटीवी फुटेज चर्चा में, रहस्मय तरीके से गई जान, होनी या अनहोनी ? देखे वीडियो

0
11

बैतूल / कहा जाता है कि जब प्राण निकले तब मुँह में अपने आराध्य देव का नाम होना चाहिए | एक ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आई है | इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह जा रही है | दरअसल एक शख्स भगवान की पूजा करते-करते ही अचानक उनकी चौखट पर गिर पड़ता है | चंद पलों में ही उसके प्राण पखेरू उड़ जाते है | यह कोई आम शख्स नहीं बल्कि बैतूल में काफी प्रतिष्ठित और पूर्व विधायक विनोद डागा है |

बताया जाता है कि भगवान महावीर की भक्ति मे लीन विनोद डागा देखते ही देखते इस दुनिया से अलविदा हो गए | जब वे भगवान की पूजा कर रहे थे इस दौरान मंदिर में और कोई नहीं था | बावजूद इसके इस मंदिर की घंटियां तेजी से हिल रही थी | जबकि हवा का प्रेशर भी इतना तेज नजर नहीं आ रहा कि उसके प्रभाव से एक साथ दो घंटियां हिल रही हो | सीसीटीवी फुटेज में कैद पूर्व विधायक विनोद डागा का अंतिम समय रहस्यों से भरा हुआ दिखाई पड़ रहा है | हालाँकि न्यूज़ टुडे इस वीडियो की ना तो आधिकारिक पुष्टि करता है और ना ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहे तथ्यों की | यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया में चर्चित हो रहे समाचार संकलन का एक हिस्सा मात्र है |

https://youtu.be/ZpmPwafJEvc

ये भी पढ़े :मिट्टी से भरी ट्रॉली खाली करते समय अचानक गिरने लगे सोने-चांदी के सिक्के, और फिर….