पते की जगह लिखा, ‘मंदिर के सामने आते ही फोन लगाना’, फ्लिपकार्ट ने दिया मजेदार जवाब, फोटो वायरल, लोग ले रहे मजे

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / ई-कॉमर्स वेबसाइट को लेकर लोगों की सबसे बड़ी शिकायत यही रहती है कि उन्होंने ऑर्डर तो किसी और सामान का दिया था, लेकिन उन तक कोई और ही सामान पहुंचा है। लेकिन, राजस्थान के कोटा में एक बहुत ही गजब का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक ग्राहक ने अपने डिलीवरी पता कुछ ऐसा दिया है, जिसे पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

मंगेश पंतिडराव नाम के एक ट्वीटर यूजर ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के एक पैकेज के डिलीवरी पते की तस्वीर साझा की, जिसमें शिपिंग/ग्राहक का पता वाले सेक्शन में जिस पते को लिखा गया है, उसे पढ़कर आप लोट-पोट हो जाएंगे।

इस तस्वीर पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। दरअसल, राजस्थान के कोटा शहर के रहने वाले जिस व्यक्ति ने इस पैकेज का ऑर्डर दिया था, उसने पते की जगह लिखा था, ‘448 चौथ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा।’ मंगेश ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘इंडियन ई-कॉमर्स एकदम अलग है।’ नौ जुलाई को साझा किया गया था। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसे तीन हजार बार रीट्वीट किया गया है।

वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी इसके बाद इस डिलीवरी पते की तस्वीर को साझा करते हुए मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया। फ्लिपकार्ट ने लिखा,  ‘घर एक मंदिर है इस बात को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं।’

इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जेफ बजोस सोच रहे हैं, कि भविष्य में ऐसे ऑर्डर को कैसे डिलीवर किया जाएगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘राजस्थान वालों की बात ही अलग है।’