पहलवान की रिंग पर जबरदस्त धुलाई, इस परिवार ने WWE के सुपरस्टार को डंडों से जमकर पीटा, माँ – बाप और बेटे – बेटी ने की यादगार धुनाई, देखें वीडियो

0
12

नई दिल्ली / WWE रॉ में इस हफ्ते खतरनाक मैच देखने को मिला है | यह मैच दर्शकों के लिए भी पैसा वसूल रहा है | WWE रॉ के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक और सुपरस्टार रेसलर मर्फी के बीच जबरदस्त फाइट हुई थी | इस स्ट्रीट फाइट में डॉमिनिक की पूरी फैमिली ने मर्फी की जमकर पिटाई कर दी | 

फाइट शुरू होते ही मर्फी और डॉमिनिक ने एक दूसरे पर जबरदस्त प्रहार किए था | दोनों रेसलर लड़ते लड़ते रिंग से बाहर आ गए, इस दौरान डॉमिनिक मर्फी पर हावी दिखे, उन्हें स्पलैश लगाकर मर्फी को बैरिकेड पर दे मारा | हालांकि, मर्फी ने पलटवार किया और स्टील रैंप पर पटकी दे दी | इसके बाद डॉमिनिक कराहते दिखे थे | 

इस के बाद मर्फी ने डॉमिनिक के हाथ को बांध दिया और डंडे से मारने के लिए आगे बढ़े, तभी डॉमिनिक के पिता और सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने उन्हें रोक लिया | इधर डॉमिनिक की मां और बहन ने उनके हाथ खोल दिए | इसके बाद डॉमिनिक ने मर्फी के हाथ को रोप्स यानी रस्सी में फंसा दिए और डंडों की बरसात कर दी | 

दोनों में हो रहे धमासान के बीच मिस्टीरियो का पूरा परिवार भी इस मैच में कूद पड़ा | डॉमिनिक की बहन, मां और पिता रे मिस्टीरियो ने मिलकर मर्फी को खूब पीटा | हालांकि, मर्फी ने लगातार हो रहे हमले के बीच मैच क्विट कर दिया था | डॉमिनिक इस मैच को जीत गए थे, लेकिन फिर भी मिस्टीरियो परिवार का हमला जारी रहा और मर्फी को पीट-पीटकर उनका हाल बेहाल कर दिया था | 

दरअसल, इस मैच से कुछ ही घंटे पहले Raw में रे मिस्टीरियो के पूरे परिवार का इंटरव्यू हुआ | इस इंटरव्यू में मर्फी ने दखल दिया था और चीजों को खराब करने की कोशिश की थी |

इसके बाद रे मिस्टीरियो के बेट और युवा रेसलर डॉमिनिक ने सैथ रॉलिंस के साथ रिश्तों को खराब करने का आरोप मर्फी पर लगाया | मर्फी का यूं इंटरव्यू के बीच आना मिस्टीरियो परिवार को अच्छा नहीं लगा था |यही कारण रहा कि बेटे के मैच में मां, बहन और पिता ने विरोधी मर्फी की जमकर धुनाई की |