कुश्ती के स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट फाइनल में मिली हार तो गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका ने कर ली खुदकुशी

0
15

नई दिल्ली / भारतीय महिला कुश्ती में फोगाट सिस्टर्स का खूब नाम है। गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने अपने खेल के दम पर भारत का गौरव बढ़ाया है। इन दोनों की ममेरी बहन रितिका भी कुश्ती में देश का गौरव बढ़ाना चाहती थीं और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही थीं। रितिका का सफर कुश्ती में हालांकि काफी कम रहा और स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हार के बाद  रितिका ने सोमवार रात   फांसी लगाकर   अपनी जान दे दी |  बताया जा रहा है कि रितिका ने स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार की वजह से यह कदम उठाया |  उन्होंने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में फांसी लगाकर खुदकुशी की |  फिलहाल पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है | 

https://twitter.com/HarshRo45_/status/1372366927784415234?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1372366927784415234%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fgeeta-babita-phogats-sister-ritika-committed-suicide-after-defeat-in-wrestling-1821893

जानकारी  मुताबिक, 17 साल की रितिका पिछले पांच सालों से अपने फूफा महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ले रही थी |  रितिका ने 12 से 14 मार्च के बीच स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था |  इस टूर्नामेंट में ही 14 मार्च को फाइनल मुकाबले में रितिका हार गईं थी. इस हार से निराश होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी | द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी उस टूर्नामेंट में मौजूद थे |  रितिका ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी पहले से तैयारी की थी |  लेकिन फाइनल मुकाबले में हारने की वजह से वह सदमे में चली गई, और फिर 15 मार्च की रात को उन्होंने दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली | स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में रितिका फोगाट ने ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था. लेकिन स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में वह सिर्फ एक प्वाइंट के अंतर से हार गईं. इस हार से रितिका इतनी निराश हुईं कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया. फिलहाल रितिका की मौत से रेसलिंग जगत में शोक की लहर है.

ये भी पढ़े : नाबालिक बेटे की जिद्द ने मां बाप को बना दिया आरोपी, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो माँ बेटे हुए फरार