वाह, इश्क हो तो ऐसा ! 44 साल की महिला का 29 साल के लड़के पर आया दिल, आशिक पर कर दी करोड़ों रूपए के गिफ्ट की बारिश…

0
4

पुराने जमाने के लोग कहा करते थे कि शादी प्यार देख संभल कर करना चाहिए लेकिन वो सब गुजरी और पुरानी बातें हो गयी है. आजकल प्यार अंधा होता है ये शब्द चलन में है और लोग इस चलन शब्द को सच भी साबित कर रहे हैं. आज कल मर्द अपने से कई गुना छोटी महिलाओं से इश्क फार्मा रहे है। इंडिया में शहीद कपूर और मीरा कपूर की जोड़ी हो चाहे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी हो या नए नवेले जोड़े कैटरीना कैफ और विकी कौशल की क्यों न हो सभी कपल एक दूसरे से उम्र में अंतर तो काफी देखने को मिलता है.

लेकिन इसका सबसे अनोखा उदाहरण पेश किया है अमेरिका की एक महिला 44 साल की होकर एक 29 साल के शख्स को अपना दिल दे बैठी है. मगर इस प्यार में लड़के को काफी फायदा हो रहा है. वो इसलिए क्योंकि महिला उसपर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती है और खूब उसका खूब ख्याल रखती है. इसलिए महिला को लोग शुगर मॉम कहते हैं और लड़के को टॉय बॉय कहा जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली 44 साल की जूली (Julie) को कम उम्र के मर्द पसंद हैं. इसलिए वो उनके साथ रिश्ता रखने में इंटरेस्टेड रहती हैं. जूली की मुलाकात 29 साल के जैक (Zack) से पिछले साल बंबल डेटिंग एप पर हुई थी. तब से दोनों रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि ये रिश्ता एक दूसरे की जरूरतों को पूरा करने का है. जैक, जूली के दो बेटों से कुछ ही साल बड़े हैं. आपको बता दें कि जूली का बड़ा बेटा 21 साल का है और छेटा बेटा 18 साल का.

एक ओर जूली को यंग पार्टनर के साथ रोमांस करने का मौका मिल रहा है तो दूसरी ओर जैक को अपने खर्चे और महंगी जिंदगी जीने के लिए काफी पैसे मिल जाते हैं. जूली उन्हें महंगे गिफ्ट दिलाती हैं. दोनों हाल ही में बहामास में छुट्टियां मनाने गए थे. अब जल्द ही दोनों कोस्टा रीका और ब्राजील में छुट्टियां मनाने जाने वाले हैं. जूली ने बताया कि जैक ने उनसे इस क्रिसमस पर स्पोर्ट्स कार या एसयूवी की सिफारिश की थी. तो उन्होंने शख्स को 15 लाख रुपये के गिफ्ट दिए हैं. 25 दिसंबर को वो अपने प्रेमी को रेंज रोवर कार सरप्राइज के तौर पर देने वाली हैं.

जूली ने बताया कि वो महीने में 29 लाख रुपये तक टिकटॉक और ओन्लीफैंस पर एडल्ट वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर कमाती हैं. अपनी आमदनी में से एक बड़ा हिस्सा वो अपने बेटों पर भी खर्च करती हैं. उन्होंने अपने बेटों को भी स्पोर्ट्स कार दिलाई है इसलिए वो जैक से चिढ़ते नहीं हैं. जूली के अनुसार वो काफी चैरिटी भी करती हैं और गरीबों को पैसे दान करती हैं.