दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पत्नी भी हुई संक्रमित 

0
10

नई दिल्ली / दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | जोकोविच ने सोमवार को कोविड-19 टेस्ट करवाया था और अगले ही दिन उनकी रिपोर्ट आ गई | जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं | राहत की बात है को जोकोविच के बच्चों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है | जोकोविच ने क्रोएशिया में प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जहां कई टेनिस खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए | इसके बाद जोकोविच ने अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह भी कोरोना से संक्रमित हैं | इससे पहले टेनिस दिग्गज ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्राइकी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे | इसके बाद क्रोएशिया में इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया. इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण के फाइनल में नोवाक जोकोविच को रूस के आंद्रे रूबलेव से खेलना था | 

कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले जोकोविच एड्रिया टूर में हिस्सा लेने की वजह से निशाने पर थे | ब्रिटेन के डेन इवांस ने वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को आड़े हाथों लिया | उन्होंने कहा है कि जोकोविच को ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक के कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की ‘कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए | ये दोनों खिलाड़ी एड्रिया टूर में हिस्सा लेने के दौरान ही कोरोना वायरस की चपेट में आए | 

जोकोविच से पहले खेल की दुनिया के कई बड़े स्टार कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं |