Site icon News Today Chhattisgarh

काम की खबर : 1 जनवरी 2021 से बदल जायेगा ये नियम, देश के करोड़ों लोगों पर पड़ेगा इसका असर, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली / साल 2021 कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है | नये साल में होने जा रहे ये बदलाव जिनका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा | बता दें कि साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से बैंकिंग से लेकर बीमा से जुड़े कई नियमों में  बदलाव होने जा रहे हैं | इसके अलावा भी कई और क्षेत्रों में बदलाव हो रहे हैं | चलिए जानते हैं नए साल में क्या-क्या बड़े बदलाव होने जा रहे हैं |

1. चेक पेमेंट सिस्टम

1 जनवरी, 2021 से चेक पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे | सकारात्मक भुगतान व्यवस्था के तहत चेक के जरिए 50,000 रुपये या इससे ज्यादा पेमेंट पर कुछ जरूरी जानकारियों को दोबारा कन्फर्म करना होगा | हालांकि, यह अकाउंट होल्डर पर निर्भर करेगा कि वो इस सुविधा का लाभ उठाता है या नहीं | चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है |   भारतीय रिजर्व बैंक ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की लिमिट्स 2,000 से बढ़ाकर ​​5,000 रुपये कर दी है | यह 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होगा | डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 5,000 रुपये तक के पेमेंट्स के लिए पिन नहीं डालना होगा |

3. महंगी हो जाएंगी कारें

ऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी 2021 से अपने कई मॉडल के दाम बढ़ाने जा रहे हैं, जिसके बाद कार खरीदना पहले की तुलना में महंगा हो जाएगा. अब तक मारुति, महिंद्रा के बाद रेनॉ और MG मोटर दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं |

4. फास्टैग लगवाना होगा अनिवार्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है | बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा | फिलहाल सभी टोल प्लाजा पर 80 परसेंट लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश में इस्तेमाल किया जा रहा है |  

5. लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए लगाना होगा जीरो

अगर आप 1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन लगाते हैं तो उसके लिए आपको 0 का इस्तेमाल करना होगा | बिना जीरो लगाए आपका कॉल नहीं लगेगा |

6. म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बदले नियम

SEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए असेट अलोकेशन के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा, जो कि अभी न्यूनतम 65 फीसदी है | SEBI के नए नियमों के मुताबिक मल्टी कैप फंड्स के स्ट्रक्चर में बदलाव होगा| फंडों को मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा | वहीं, 25 फीसदी लार्ज कैप में लगाना होगा |

7. UPI पेमेंट में होगा बदलाव

1 जनवरी 2021 से UPI के जरिए पेमेंट करना महंगा हो जाएगा | थर्ड पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ऐप्स पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का ऐलान किया है | नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ये निर्णय लिया गया है |

8. GST रिटर्न के नियम बदल जाएंगे

बता दें देश के छोटे कारोबारियों को सरल, त्रैमासिक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स रिटर्न फाइलिंग सुविधा मिलेगी | नए नियम के तहत जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी | नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे | इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना होगा |

9. सरल जीवन बीमा पॉलिसी होगी लॉन्च

1 जनवरी के बाद कम प्रीमियम में बीमा खरीद पाएंगे | IRDAI ने सभी कंपनियों को सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है | बता दें आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करने के बाद एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया है |   

 10. कुछ फोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता है

बता दें आने वाली 1 तारीख के बाद कुछ एंड्रायड और आईओएस फोन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता है | कंपनी ने बताया कि जो सॉफ्टवेयर पुराने हो चुके हैं उन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा |

ये भी पढ़े :ब्रिटेन में फैला कोरोना वायरस के नए प्रकार का संक्रमण, सख्त लॉकडाउन लागू ,भारत में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की आपात बैठक, दूसरे मुल्‍कों ने फ्लाइटों के आने पर लगाई रोक

Exit mobile version