नई दिल्ली / एक फरवरी 2021 से कई बदलाव होने जा रहे हैं | इसमें सबसे महत्वपूर्ण ये कि एक फरवरी को आम बजट पेश होगा | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजटपेश करेंगी | बजट में कई बड़ी घोषणाएं होंगी, जिनका सीधा असर हमारी आपकी जेब पर पड़ेगा | इसलिए आपको भी इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है | बजट के अलावा भी ऐसे कई बदलाव हैं जो 1 फरवरी से होने जा रहे हैं |
1 . इस ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो जान लीजिए कि एक फरवरी से PNB एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है | पीएनबी ने देशभर में बढ़ते एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा सराहनीय कदम उठाया है | अगर आपका भी पीएनबी में बैंक खाता है तो ये आपके लिए काम की खबर है. 1 फरवरी से पीएनबी ग्राहक गैर ईएमवी एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे |
2 1 फरवरी को बदलेंगे सिलेंडर के दाम
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर और कामर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं | इस हिसाब से 1 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा | हालांकि, जनवरी में कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे | बता दें कि बीते साल दिसंबर में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं |
3. शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
Air India Express ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है | Air India Express फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी | रूट में और भी कनेक्शन होंगे जैसे कुवैत से विजयवाड़ा, हैदराबाद, मैंगलोर, त्रिची, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि. इससे पहले भी एअर इंडिया एक्सप्रेस कई फ्लाइट्स का ऐलान कर चुकी है, जो कि जनवरी में शुरू हो चुकी हैं |
4. कम हो सकते हैं इन प्रोडक्ट्स के दाम
1 फरवरी 2021 को मोदी सरकार अपना बजट पेश करने वाली है. माना जा रहा है कि सरकार कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती कर सकती है, जिसमें फर्नीचर का कच्चा माल, तांबा भंगार, कुछ रसायन, दूरसंचार उपकरण, रबड़ उत्पाद पॉलिश किए गए हीरे, रबड़ के सामान, चमड़े के कपड़े, दूरसंचार उपकरण और कालीन जैसे 20 से अधिक उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती की जा सकती है. इसके अलावा फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाली कुछ बिना रंगी लकड़ियों और हार्डबोर्ड आदि पर सीमा शुल्क पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. सरकार के इस फैसले से कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते हैं |
5. PMC Bank के लिए देना होगा ऑफर
PMC बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक को दोबारा खड़ा करने के लिए निवेशकों से अपने ऑफर देने के लिए 1 फरवरी तक अपने प्रस्ताव देने की डेडलाइन तय की है | कुछ निवेशकों जैसे Centrum Group-BharatPe के साथ मिलकर ऑफर दिया है | इसके अलावा UK की कंपनी Liberty Group ने भी अपना ऑफर सौंपा है |
6 * 1 फरवरी को Franklin Templeton पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
1 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट Franklin Templeton Mutual Fund की 6 बंद स्कीमों में फंड्स के वितरणकी प्रक्रिया तय करेगा, 23 अप्रैल Franklin Templeton Mutual Fund ने कुछ यूनिटधारकों के ई-वोटिंग प्रक्रिया के विरोध के बाद बंद कर दिया था | यूनिटधारकों को इस बारे में मत देना था कि क्या इन योजनाओं को बंद किया जाना चाहिए या नहीं | इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के 6 स्कीम्स से पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी | इन म्यूचुअल फंड्स स्कीम के बंद होने से करीब 3 लाख निवेशकों पर असर पड़ेगा