काम की खबर : Reliance Jio यूजर्स को मिला नए साल का तोहफा, एक जनवरी से किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त मिलेगी वॉयस कॉल की सुविधा 

0
25

Jio Free Call On All Network: Reliance Jio ने एक बार फिरऐलान किया है कि 1 जनवरी 2021 से सभी ऑफनेट डोमेस्टिक कॉल्स को फ्री करने जा रहा है | कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि एक जनवरी से सभी जियो कॉल्स फ्री होंगी | आपको बता दें कि कुछ महीने पहले रिलायंस जियो ने जियो से दूसरे नंबर पर लोकल कॉल्स के लिए पैसे लेने शुरू कर दिए थे | इसके लिए कई प्लान भी लॉन्च किए गए था | 1 जनवरी के बाद से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) नहीं लगेंगे | कंपनी ने कहा, ”अपने वचन का सम्मान करते कि जैसे ही आईयूसी चार्ज खत्म होंगे वॉयस कॉल फ्री हो जाएंगी | जियो एक बार फिर सभी ऑफनेट कॉल एक जनवरी 2021 से फ्री कर रहा है |”

रिलायंस जियो ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए IUC बंद किए जा रहे हैं | कंपनी ने साफ किया कि जियो नेटवर्क ऑफनेट कॉल हमेशा से फ्री थी | कंपनी के इस फैसले के बाद एक जनवरी से रिलायंस जियो के यूजर को वॉयस कॉसल के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा |

इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि अगर रेग्युलेटर की तरफ से चार्जे लगाए जाएंगे तभी वो चार्जे वसूल करेगा | रिलायंस जियो की घोषणा का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला | जियो के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल के शेयर घोषणा के साथ दो प्रतिशत नीचे चले गए |

बता दें कि सितंबर 2019 में टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के फैसले के बाद से जियो ने अपने कस्टमर्स से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) वसूलने शुरू किए थे | दरअसल ट्राइ ने IUC लगने की डेडलाइन जनवरी 2020 से बढ़ाकर दिसंबर 2020 कर दी थी | लेकिन उस वक्त कंपनी ने कहा था कि अगर रेगुलेटर ये चार्ज नहीं लेगा तो वह भी ग्राहकों से चार्ज नहीं वसूलेगी |

रिलायंस जियो के बाद कुछ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी ऑफ नेट कॉलिंग के कुछ पैसे लेने शुरू किए थे | लेकिन अब जब TRAI ने IUC चार्ज हटाने का ऐलान किया है तो दूसरी कंपनियां भी ऐसा ही ऐलान जल्द कर सकती हैं |

Jio ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी ने अपने वादे को पूरा किया है और IUC खत्म होते ही ऑफ नेट लोकल कॉल्स फ्री कर दिए | जियो से जियो लोकल कॉलिंग इससे पहले भी फ्री थी |