काम की खबर : कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी है रजिस्ट्रेशन, इस दस्तावेज के बिना नहीं लगेगा कोरोना का टीका , खबर में जाने पूरी डिटेल    

0
4

नई दिल्ली / क्या एक आम आदमी को कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा? जी हां, टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। साथ ही पंजीकरण के लिए दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी।कोरोना वायरस कोविड-19 का टीका लगाने वाले व्यक्ति को टीकाकरण की निर्धारित जगह पर अपना फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है और अगर वह किसी कारणवश उसे लेना भूल जाएंगे, तो उन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के लिए न सिर्फ पंजीकरण के लिए बल्कि टीका लगाने के वक्त भी फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। फोटो पहचान पत्र साथ न रखने की स्थिति में यह पता नहीं चल पाएगा कि उक्त व्यक्ति को ही टीका लगाया जाना है। इसके अलावा टीका लेने के इच्छुक हर व्यक्ति के लिए पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही उन्हें टीका लगाने के लिए निर्धारित की गई जगह और समय के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड या पेंशन के दस्तावेज मान्य हैं। इनके अलावा श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा कार्ड, सांसद, विधायक या विधान पार्षद द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक, केंद्र या राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड मान्य दस्तावेज हैं। 

ये सभी दस्तावेज तभी मान्य होंगे, जब इन पर संबंधित व्यक्ति का फोटो लगा होगा। मंत्रालय ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद योग्य लाभार्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये टीकाकरण की जगह और निर्धारित समय के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक दिये जाने के बाद लाभार्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें क्यूआर कोड आधारित सर्टिफिकेट भी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

टीकाकरण की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार ने Co-WIN (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस वर्क) नाम का एक ऐप जारी किया है। अभी आम लोग कोरोनो वायरस वैक्सीन के लिए पंजीकरण नहीं कर सकते हैं। जब रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा तब आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Co-win ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर आप इस पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको पंजीकरण करने के लिए एक फोटो आईडी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से वैक्सीन को लेकर जानकारी मिल जाएगी। मैसेज के माध्यम से ही आपको तारीख, समय और जगह बताई जाएगी।