काम की खबर : Jio, Airtel और Vi के ये हैं 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान, रिचार्ज पर एक माह तक पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा समेत कई फायदे, डाले इस पर एक नजर……

0
11

टेक डेस्क / टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से अलग-अलग वैलिडिटी वाले कई सारे प्री-पेड रिचार्ज प्लान को पेश किया जा रहा है। लेकिन अगर आप एक माह की वैलिडिटी वाले 4G रिचार्ज प्लान को सर्च कर रहे है, जो ज्यादा डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा के साथ आता है, तो 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। Vodafone Idea, Airtel और Reliance Jio तीनों टेलिकॉम कंपनियों की ओर से 249 रुपये का प्री-पेड प्लान ऑफर किया जाता है। इन रिचार्ज प्लान पर अलग-अलग डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं।

Airtel का 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

Airtel का 249 रुपये वाले प्लान पर रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 42GB डेटा का फायदा मिलता है। इस प्लान में लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर पूरी तरह मुफ्त और अनलिमिटेड हैं। इसके अलावा 100SMS रोजाना के हिसाब से मुफ्त मिलते हैं।

Jio का 249 रुपये वाला प्लान –

Reliance Jio का 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अधिकतम 2GB डेली डाटा ऑफर किया जाता है। इस तरह Jio यूजर को 28 दिनों के दौरान कुल 56GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। कॉलिंग के लिए नॉन-जियो नेटवर्क पर 1000 FUP मिनट्स मिलते हैं। वहीं जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा रोजाना 100SMS की मुफ्त सुविधा मिलती है। साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

Vodafone का 249 रुपये वाला प्लान

Vi के 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 1.5 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान के साथ कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर और ऐप पर 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर किया जाता है। यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

ये भी पढ़े :काम की खबर: ट्रांजेक्शन फेल होने पर वापस नहीं मिले पैसे तो बैंक देगा 100 रुपए रोज का हर्जाना, करना होगा ये काम