नई दिल्ली / कोराना महामारी ने न केवल देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था को काफी चोट पहुंचाई है बल्कि बहुत लोगों के घर का बजट भी बिगाड़ दिया है। आगे ऐसे किसी भी संकट का सामना करने के लिए आपको अभी से तैयार होना पड़ेगा। केंद्र सरकार की कई ऐसी स्कीमें हैं जो आपके बुढ़ापे का सहारा बनेगी। अटल पेंशन योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, पीएम किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन जैसी योजनाओं में थोड़ा बहुत निवेश आपके बुढ़ापे की लाठी बन सकता है। इन योजनाओं से देशभर में लाखों लोग जुड़े चुके हैं | दरअसल सरकार की कई गारंटी पेंशन स्कीम्स हैं | जिससे जुड़कर आप 60 की उम्र के बाद एक निश्चित राशि हर महीने पेंशन के तौर पर पा सकते हैं आज हम आपको ऐसी चार योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं |
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना (APY) सरकार की सबसे लोकप्रिय पेंशन स्कीम है |अगर आप सरकारी नौकरी में नहीं हैं तो आप इस योजना से जुड़ सकते हैं| मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना में उम्र और प्लान के हिसाब से कोई भी व्यक्ति कम से कम 42 रुपये महीने से लेकर 1,318 रुपये मासिक तक जमा कर सकता है। अगर आप 18 साल के हैं तो तो आपको 60 साल में 1,000 रुपये मासिक पेंशन चाहिए तो उसके लिए हर महीने 42 रुपये देना होगा। अगर 22 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं और रिटायरमेंट के बाद 1,000 रुपये मासिक पेंशन चाहते हैं तो उसे हर महीने 59 रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह यदि कोई शख्स 5,000 रुपये पेंशन चाहता है तो उसे 292 रुपये मासिक जमा करने होंगे। 60 साल की उम्र से आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं, यानी जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है वो इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं | उम्र बढ़ने के साथ स्कीम की शुरुआत करने वाले खाताधारकों को निवेश की राशि अधिक देनी पड़ती है |
PM किसान मानधन योजना
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पेंशन योजना के तौर पर किसान मानधन योजना शुरू की है | इस योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 उम्र में कोई भी किसान इसमें निवेश कर सकता है। उसे 60 की उम्र तक 55 रुपये महीने से 200 रुपये महीने के बीच है योगदान देना होता है। इस योगददान पर 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलती है। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये या सालाना 660 रुपये होगा। वहीं 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना या 2400 रुपये सालाना योगदान करना होगा। पीएम किसान मानधन में जितना योगदान किसान का होगा, उसी के बराबर योगदान सरकार भी पीएम किसान अकाउंट में करेगी। यानी अगर आपका योगदान 55 रुपये है तो सरकार भी 55 रुपये का योगदान करेगी। अब तक इस स्कीम से 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं।
कैसे खुलवाएं किसान मानधन योजना में खाता
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी | स्कीम में आवेदक किसान को 55 रुपये से 200 रुपये के बीच हर महीने 60 साल की उम्र तक योगदान करना होता है | इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम करती है | पीएम किसान मानधन में जितना किसान प्रीमियम देंगे, उतना सरकार भी किसान के अकाउंट में जमा करती है |
PM श्रम योगी मानधन योजना
असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ है | बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है | इस योजना से जुड़े लोगों को 60 साल की उम्र के बाद मंथली 3000 रुपये पेंशन मिलती है | इस योजना से कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है, जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच हो | इस योजना से जुड़ने के लिए मासिक आमदनी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो |
कौन बन सकता है स्कीम का हिस्सा?
यह योजना खासकर मेड, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और मजूदर के लिए शुरू की गई है. अगर निवेशक की उम्र 18 साल है तो उसे इस योजना में हर महीने 55 रुपये, 30 साल वाले को हर महीने 110 रुपये और 40 साल वाले हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे | अगर पेंशन मिलने से पहले ही लाभार्थी की मृत्यु होती है तो पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा उसके जीवनसाथी को रूप में दिया जाएगा |
PM लघु व्यापारी मानधन योजना
छोटे कारोबारियों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना शुरू की है | इस योजना में भी 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है | अगर कोई 18 साल की उम्र में स्कीम से जुड़ेगा तो उसे 55 रुपये प्रति माह जमा करना होगा | इसी तरह 30 साल की उम्र वाले को 110 रुपये और 40 साल वाले 200 रुपये देने होंगे | यह रकम 60 साल की उम्र तक जमा करनी होगी | जितना प्रीमियम जमा किया जाएगा, उतनी ही राशि सरकार भी सदस्य के नाम से जमा कराएगी |
आज ही सेवा केन्द्रों पर करवाएं अपना पंजीकरण
ये भी पढ़े : देशद्रोह के लिए 100 करोड़, पीएफआई के बैंक खातों में आई 100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम को लेकर ईडी ने कसा शिकंजा
पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर, 2019 को इस योजना की शुरुआत की है | यह मुख्य रूप से छोटे कारोबारियों के लिए एक पेंशन योजना है | अगर आप इस योजना में शामिल होना चाहते हैं तो फिर देशभर में फैले 3.25 लाख साझा सेवा केन्द्रों पर पंजीकरण करा सकते हैं | आयकर देने वाले व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा | 40 साल से अधिक उम्र के कारोबारी भाग नहीं ले सकते |