काम की खबर : आम आदमी को लगा बड़ा झटका, लगातार चौथे दिन महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत

0
6

नई दिल्ली / पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल का रेट 27 पैसे प्रति लीटर तक महंगा कर दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 27 पैसे प्रति लीटर और 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, जबकि कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली और कोलकाता में डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है, जबकि जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 27 पैसे प्रति लीटर और 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है।

ये भी पढ़े : इधर ब्याह उधर सरकारी नौकरी , सुबह मंडप में दूल्‍हे को छोड़कर काउंसलिंग में पहुंची दुल्‍हन, शादी का जोड़ा और हाथों में लगी मेहंदी देखकर गदगद हुए  अफसर , नौकरी की ललक और योग्यता देखकर हाथों हाथ दिए ऑर्डर