Friday, September 20, 2024
HomeNationalकाम की ख़बर : केन्द्र सरकार करने जा रही है कुछ नियमों...

काम की ख़बर : केन्द्र सरकार करने जा रही है कुछ नियमों में बदलाव, अब ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को 16 प्रकार के  अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार प्रमाण जरूरी, नकली दस्तवेजों पर लगेगी लगाम,  पढ़े पूरी  ख़बर 

नई दिल्ली / अगर आप लाइसेंस या वाहन से जुड़े कामों को ऑनलाइन करते हैं तो खबर आपके लिए है। भारत सरकार कुछ नियमों में बदलाव कर रही है। अब ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और वाहन मालिकों को 16 प्रकार के ऑनलाइन काम के लिए आधार प्रमाण की जरूरत होगी।इसमें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, डीएल का नवीनीकरण, पते का परिवर्तन, पंजीकरण का प्रमाण पत्र, अंतरर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना, स्थानांतरण का नोटिस और वाहन को एक मालिक से दूसरे मालिक के नाम पर हस्तांतरण के लिए आवेदन शामिल हैं।सड़क परिवहन मंत्रालय के ड्राफ्ट के अनुसार, पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को आधार प्रमाणीकरण से गुजरना आवश्यक है। वहीं आधार प्रमाणीकरण से नकली दस्तवेजों पर लगाम लग सकती है।

वहीं एक अधिकारी ने कहा कि लोग कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा रहे हैं और ज्यादातर यही विकल्प चुन रहे हैं। वहीं सरकार इसे लोकप्रिय बनाना चाहती है। साथ ही राज्य सरकार को इस पहल को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए कहा जाएगा।सरकार ने इसे लेकर लोगों से सुझाव मांगे हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जो लोग आधार प्रमाणीकरण नहीं जाना चाहते, उन्हें ऐसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्तिगत रूप से कार्यालयों का दौरा करना होगा। ऑनलाइन सेवाओं के लिए आधार जरूरी है।

ये भी पढ़े : ग्वालियर में कोरोना टीकाकरण अभियान में सामने आई बड़ी लापरवाही , वैक्सीन के लिए लिस्ट में 940 नाम , लेकिन सभी नामों के आगे लिखा था एक ही फोन नंबर , नतीजतन न किसी को मैसेज आया न टीका लगा , निगम आयुक्त ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भेजा कारण बताओ नोटिस

सरकार पहले से ही इस पर सुझाव मांग चुकी है। ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान फर्जी काम होने की आशंका भी रहती है। इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार आधार को आवश्यक बना रही है ताकि फर्जी कामों को रोका जा सके। सरकार का मानना है कि आधार प्रमाणीकरण नकली दस्तवेजों और व्यक्तियों की पहचान करने में मददगार होगा, जो भारत में सड़क सुरक्षा के लिए बड़े अवरोधक हैं। अब सरकार इसे प्रोत्साहित करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img