अजब–गजब प्रेम : प्रेमी करता है चोरी, पकड़े जाने पर प्रेमिका कराती है जमानत

0
21

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से प्यार की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुन सभी हैरान हैं। यह कहानी है एक चोर और उसकी प्रेमिका की। प्रेमी चोरी करता है, पकड़ा जाता है और जेल में बंद हो जाता है। इसके बाद प्रेमिका लोगों से कर्ज लेकर उसे जमानत पर छुड़वाती है। पैसे चुकाने के लिए प्रेमी फिर चोरी करता है, फिर पकड़ा जाता है फिर प्रेमिका उधार लेकर जमानत कराती है। पुलिस ने जब आरोपी चोर से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ।