अजूबा – बच्ची के पेट में बाल और शैम्पू के पाउच देखकर हैरत में डॉक्टर, पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी पीड़ित लड़की  

0
16

कोयंबटूर वेब डेस्क / तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक लड़की के पेट में भारी मात्रा में बाल और शैम्पू पाउच देख कर डॉक्टर चौक गए | उन्होंने इस लड़की की दोबारा सोनोग्रॉफी कराइ और फ़ौरन ऑपरेशन किया | इसके उपरांत इस लड़की के पेट से जो निकला उसने सबको हैरत में डाल दिया | दरअसल बच्ची के पेट से लगभग आधा किलो बाल और शैम्पू के खाली पाउच निकले थे | डॉक्टर ये सोचकर हैरान है कि आखिर इतने बाल उसके पेट में कहां आये ?
 

बताया जाता है कि 13 साल की एक बच्ची के पेट में कई दिनों से दर्द की शिकायत थी | पेट दर्द ज्यादा बढ़ जाने पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच की | जो जांच रिपोर्ट सामने आई उसे देखकर डॉक्टर के साथ बच्ची के परिवार वाले भी हैरान रह गए | परिवारवालों ने बताया कि बच्ची 7वीं में पढ़ती है, उसे हमेशा पेट में दर्द होता रहता था | एक दिन जब उसका दर्द बहुत बढ़ गया तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया | जहां डॉक्टर ने उसके पेट का प्रारंभिक जांच के बाद ऑपरेशन किया | ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से करीब आधा किलो बाल और शैम्पू के खाली पाउच निकले | 

लड़की के परिजनों का कहना था कि वह बहुत से बाल निगल रही थी, जो उसके पेट में जाकर इकट्ठे हो गये | डॉक्टरो के मुताबिक उसकी सर्जरी में करीब 1 से 1.30 का समय लगा, अब  यह लड़की नॉर्मल आहार ले रही है | डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन सफल रहा, जल्द ही उसे डिसचार्ज कर दिया जाएगा |  

बताया यह भी जाता है कि बच्ची के किसी नजदीकी परिजन की मौत के बाद से ही वो डिप्रेशन में थी | उसकी दिमागी स्थिति भी ठीक नहीं चल रही थी | इसके चलते वह शैम्पू के खाली पाउच और बाल खाने लगी थी |