
इंदौर। महिला विश्व कप 2025 के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे न्यूजीलैंड हासिल नहीं कर सकी।
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने 31 गेंदों में 45 रन बनाए और टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गईं और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 128/5 पर ला दिया। इसके बाद एशले गार्डनर ने नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 85 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की पारी भी कप्तान सोफी डिवाइन की शतकीय पारी के बावजूद कमजोर साबित हुई। डिवाइन ने 112 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उन्होंने अमेलिया केर के साथ 75 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अंत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 43.2 ओवर में 237 रन पर रोक दिया। एनाबेल सदरलैंड ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, वहीं सोफी मोलिनक्स ने भी कीवी टीम को 3 झटके दिए।