छेड़ने की सजा महिलाओं ने मौके पर ही दी इस युवक को , सरे राह कर दिया नंगा फिर लात घूसों से की पिटाई , जैन बाजार अंबाला सिटी की घटना , देखे वीडियों 

0
15

अंबाला वायरल डेस्क / गुरुवार को अंबाला के जैन मार्केट में उस समय गहमा-गहमी मच गई जब कुछ युवतियों और महिलाओं ने एक युवक को छेड़खानी करते वक्त रंगे हाथों धर दबोचा | इस युवक की आपत्तिजनक हरकत से महिलाएं इस कदर भड़की कि उन्होंने उसे सरे राह नंगा कर दिया | महिलाओं का गुस्सा यही नहीं थमा | उन्होंने इस युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस को घटना की सूचना दी | पुलिस मौके पर पहुँचती तब तक महिलाएं इस युवक की अच्छी तरह से खबर ले चुकी थी | राहगीरों ने इस घटना का वीडियों बनाया और इसे वायरल भी कर दिया |   

https://youtu.be/cEJHhONcpKU