वीडियो : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का महिलाओ ने किया विरोध , नहीं करने दिया उद्घाटन, बैरंग वापस लौटे बृजमोहन अग्रवाल

0
6

 रायपुर | भाजपा के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल को उनके ही विधानसभा के महिलाओं व बुजुर्गों के विरोध का सामना करना पड़ा | इसका एक वीडियो वायरल हुआ है | बृजमोहन अग्रवाल  ब्राह्मणपारा में, जो उनके विधानसभा क्षेत्र है, एक सामुदायिक भवन और गार्डन का उद्घाटन करने गए थे ,लेकिन लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया । सामुदायिक भवन के गेट पर महिलाओं ने धरना दे दिया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया । लिहाज पूर्व मंत्री वहां से वापस लौट ग ए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि स्थानीय महिलाएं बृजमोहन अग्रवाल का विरोध क्यों कर रही थी ।  

https://youtu.be/wN72fvDMlYo

पूर्व मंत्री ने महिलाओं को समझाया कि यह आपके लिए ही है | आपके बच्चे यहां कंप्यूटर सीखेंगे तो आपको ही फायदा होगा | लेकिन महिलाओं ने उनके बातों पर विश्वास नहीं किया | लाख मिन्नतों के बाद भी सामुदायिक भवन और गार्डन का लोकार्पण करने नहीं दिया गया | भाजपा के पूर्व मंत्री को बैरंग वापस लौटना पड़ा | बता दें कि इस मौके पर महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे | उसने भी महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने भी उनकी एक नहीं सुनी |