63 लाख के शासकीय राशी के गबन के आरोप में फरार महिला पंचायत सचिव और पति गिरफ्तार, मध्यप्रदेश के भोपाल से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस अधीक्षक ने टीम को पांच हजार रुपये की ईनाम राशि देने की घोषणा की

0
10

रिपोर्टर_शैलेन्द्र द्विवेदी

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत बलंगी के शौचालय निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य हेतु आवंटित शासकीय राशि लगभग 63 लाख 56 हजार 650 रुपए की हेराफेरी करने पाए जाने पर जिला पंचायत बलरामपुर के आदेशानुसार जनपद पंचायत सीईओ वाड्रफनगर के द्वारा आरोपीगढ़ सचिव सीमा जयसवाल एवं सरपंच मीना पंडों के विरुद्ध चोकी बलंगी थाना रघुनाथनगर में अपराध पंजीबद्ध कराया गया | जिसके पश्चात मामले के आरोपीगढ़ अपने सकुनत से फरार हो गए थे | मामले में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रतनलाल डांगी के द्वारा जल्द निराकरण एवं आरोपियों को पकड़ने निर्देश दिया गया था।

जिसपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण के आरोपी सीमा जायसवाल एवं पवन जायसवाल को मुखबिर की सूचना के आधार पर बागमुगलिया लहारपुर कॉलोनी थाना बागसेवनिया भोपाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर चौकी लाया गया | जिन्हें माननीय न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर कार्यालय के उद्घोषणा से प्रकरण में ₹5000 की ईनाम राशि देने की घोषणा किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई 2020 को जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सीईओ ने पुलिस चौकी में फायर दर्ज कराया था कि ग्राम पंचायत बलंगी में शौचालय निर्माण सहित अन्य शासकीय निर्माण के लिए शासन स्तर से 63 लाख 56 हजार 650 रुपये जारी किये गए थे, लेकिन पंचायत की सचिव सीमा जायसवाल ने सरपंच रीमा पंडो के साथ मिलकर पूरे पैसे का आहरण कर लिया था। शिकायत मिलने के बाद जनपद स्तर से इसकी जांच हुई तो मामला सही पाया गया और जनपद पंचायत की रिपोर्ट पर जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने इसमें FIR के निर्देश दिए थे। बलंगी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में अब जज साहब की पत्नी भी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार , सरकारी योजना की जानकारी देकर हैकर्स ने खाते से उड़ाई  रकम , पुलिस में शिकायत 

लेकिन जब एफआईआर दर्ज हुआ था तभी से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। ऐसे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमा जायसवाल अपने पति पवन जायसवाल के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल में देखी गई है। पुलिस की टीम जब भोपाल पहुंची तो मुखबिर की निशानदेही पर पंचायत सचिव सीमा जायसवाल और उसके पति पवन जायसवाल को गिरफ्तार कर बलरामपुर लेकर पहुंची है। इस मामले में अभी सरपंच रीमा पंडो फरार है

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में पीएचई घोटाले में नया मोड़, ब्लैकमनी पैडलर्स ने मामला रफा-दफा होने का किया दावा, घोटालेबाजों को यकीन दिलाने के लिए सौंपे गए सरकारी दस्तावेज, बताया गया कि हो गया मामला सेट, अब इसके आस-पास तैयार होगा EOI ड्राफ्ट, देखे दस्तावेज 

उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में निम्न अधिकारी/ कर्मचारी का अहम भूमिका रही अमित गुप्ता उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिर्री, आरक्षक पदमन मानिकपुरी, अभिषेक पटेल, श्रवण मरावी, मूलधर पैंकरा, गीता तिर्की शामिल रहे। उक्त प्रकरण में सम्मिलित सभी को पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू ने बधाई दी है