ड्रग्स तस्करी में भिलाई से महिला इंजीनियर गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा, पार्टियों में करती थी ड्रग्स की सप्लाई

0
8

भिलाई / ड्रग्स तस्करी मामले में मंगलवार को रायपुर की कोतवाली पुलिस ने भिलाई स्थित रिसाली से निकिता पंचाल को गिरफ्तार किया। उसने एनआइटी रायपुर से आर्किटेक्ट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उसके पिता भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत हैं और मां समाज सेविका हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकिता घर में ही पार्टी का आयोजन कर ग्राहक बनाने का काम करती थी। वह रायपुर, बिलासपुर और भिलाई की पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। फ़िलहाल पुलिस मामले में उससे पूछताछ कर रही है। ड्रग्स सप्लाई में कई और युवतियों के नाम सामने आने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि उसके निशाने पर अमीर घरों के युवा रहा करते थे। गौरतलब है कि पालिटेक्निक कालेज बैरन बाजार के सामने कोकीन बेचने के फिराक में घूम रहे पंचशील नगर के श्रेयांस झाबक और मेन रोड कोटा निवासी विकास बंछोर को पुलिस ने 30 सितंबर को रंगेहाथ पकड़ा था। तलाशी में विकास के पास से 10 ग्राम और श्रेयांस के पास से सात ग्राम कोकीन मिली थी। इसके बाद पुलिस अब तक ड्रग्स सप्लाई में 12 लोगों को गिफ्तार कर चुकी है। रायपुर के पांच आरोपियों को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। खुद को इवेंट मैनेजर बताने वाली निकिता पंचाल और आशीष वर्ष 2014 से रायपुर के राजेंद्र नगर में किराये के मकान में लिव इन में रह रहे थे।

वह आशीष जोशी के साथ कई बार ड्रग्स खरीदने के लिए गोवा और पुणे भी गई। पुलिस को आशीष के मोबाइल से निकिता का सुराग मिला था |बताया जा रहा है कि लड़की पिछले दो साल से ड्रग्स सप्लाई के काम में लिप्त है। पुलिस ने अब तक की जांच में पाया कि केस में गिरफ्तार हो चुके 11 युवकों के संपर्क में ये लड़की भी थी। इनमें एक लड़की का प्रेमी है। लड़की ने कई रईस परिवारों के युवक-युवतियों से दोस्ती कर रखी थी। उन्हें कोकीन देकर नशे का आदि बनाने का काम कर रही थी, ताकि वो ड्रग्स लेते रहें और इनकी कमाई होती रहे।

ये भी पढ़े : IPL 2020: CSK ने SRH को 20 रनों से पछाड़ा, आज आईपीएल के 30वें मैच में दिल्ली और राजस्थान में होगी टक्कर, ये हो सकती है ड्रीम11