ढाई हजार के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुची महिला प्रत्याशी | 

0
8

गेंदलाल शुक्ला / 

कोरबा /  नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन एक महिला प्रत्याशी ढाई हजार का सिक्का लेकर नामांकन दाखिल करने पहुची। नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड नंबर 3 की जोगी कांग्रेस की प्रत्याशी पूजा शर्मा नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के निर्वाचन शाखा में जमानत राशि के रूप में 2500 रुपयों के सिक्के लेकर पहुची। हालांकि निर्वाचन शाखा ने ढाई हजार का सिक्का भी स्वीकार किया और नामांकन जमा कर लिया है।